advertisement
नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र को प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट करने वाली विदेशी हस्तियों पर पलटवार के लिए चलाए गए अपने अभियान में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को नहीं उतारना चाहिए था.
ठाकरे ने कहा कि विदेशी हस्तियों की ओर से किसानों का समर्थन करना भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने जैसा था, तो ट्रंप के समर्थन में पीएम मोदी का नारा भी समस्या भरा था.
बता दें कि NCP चीफ शरद पवार भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने कहा है, ''उनके (भारतीय हस्तियों) के रुख पर बहुत से लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मैं सचिन (तेंदुलकर) को सलाह दूंगा कि किसी अन्य फील्ड के बारे में बोलते समय सावधानी बरतें.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Feb 2021,10:02 AM IST