advertisement
राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट और उनके साथ 18 विधायकों को 24 जुलाई तक की राहत मिल गई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी को 24 जुलाई तक इन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेने का निर्देश दिया है. इसी दिन कोर्ट का फैसला आएगा.
इस बीच अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई है, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है साथ ही कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.
बता दें कि सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद से कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट का सामना कर रही है. पायलट ने घोषणा की थी कि गहलोत सरकार अल्पमत में है, क्योंकि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है. उसके बाद से ही गहलोत खेमे के विधायक एक पांच सितारा होटल में डेरा जमाए हुए हैं, जबकि पायलट खेमे के विधायक मानेसर के एक होटल से निकलने के बाद कथित तौर पर दिल्ली में अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सचिन पायलट खेमे के ‘चाणक्य’ भंवर लाल और बाकी सिपाही
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jul 2020,03:11 PM IST