मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्राउंड रिपोर्ट:गाय की सियासत और जाति की ताकत पर होगा अलवर उपचुनाव

ग्राउंड रिपोर्ट:गाय की सियासत और जाति की ताकत पर होगा अलवर उपचुनाव

पिछले साल अलवर में पहलू खान और उमर मोहम्मद कथित गौरक्षकों के हाथों मारे गए थे. 

नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
अलवर लोकसभा सीट पिछले साल बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ की मौत के बाद खाली हुई थी.
i
अलवर लोकसभा सीट पिछले साल बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ की मौत के बाद खाली हुई थी.
(फोटो: द् क्विंट)

advertisement

पीएम मोदी से बैर नहीं,

सीएम वसुंधरा की खैर नहीं.

अगर दो लाइन में कहें तो राजस्थान में अलवर का उपचुनाव यही है. 29 जनवरी, 2018 राजस्थान के अलवर और अजमेर में लोकसभा और मांडलगढ़ में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव है. इन चुनावों पर बीजेपी और कांग्रेस आलाकमान की खास नजर है क्योंकि इन्हें साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

पिछले साल कथित गौरक्षकों के हाथों पहलू खान और उमर मोहम्मद की हत्याओं के बाद अलवर सुर्खियों में रहा था. वोटरों की नब्ज नापने क्विंट की टीम अलवर पहुंची तो लोग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से खासे नाराज दिखे. लेकिन दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. अलवर के ततारपुर गांव में सब्जी की दुकान चलाने वाले ओम प्रकाश कहते हैं:

‘’सीएम वसुंधरा ने कोई काम नहीं किया. इस बार कांग्रेस को वोट देना चाहतें हैं ताकि उन्हें पता चले कि पब्लिक कितनी नाराज है. मोदी जी अब भी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन नीचे वाले काम नहीं कर रहे इस लिए हम इस बार कांग्रेस को लाना चाहते हैं.’’
ओम प्रकाश, वोटर, अलवर

सितंबर 2017 में बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ की मौत के बाद खाली हुई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव ने चांद नाथ ने कांग्रेस नेता और यूपीए सरकार में मंत्री रहे भंवर जितेंद्र सिंह को 2 लाख, 83 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओम प्रकाश के मुताबिक वो मोदी लहर का असर था. लेकिन इस बार बीजेपी को लेकर लोगों में नाराजगी है. अलवर राजस्थान की अहीरवाल बेल्ट का हिस्सा है. अलवर के कुल 18.27 लाख वोटरों में से करीब 3.6 लाख यादव हैं. 4.5 लाख दलित, 1.4 लाख जाट, 1.15 लाख ब्राह्मण और 1 लाख के करीब वैश्य वोटर हैं.

यादव-यादव आमने-सामने

जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने यादव उम्मीदवारों को टिकट दिया. वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री जसवंत यादव बीजेपी का फूल खिलाने में जुटे हैं तो पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं.

अलवर में मेव मुस्लिम वोट की तादाद भी बड़ी है- 3.35 लाख. पिछले साल कथित गौरक्षकों के हाथों पहलू खान और उमर खान की हत्या का असर मुस्लिम समुदाय पर साफ दिखता है. चंदौली बस स्टैंड पर ढाबा चलाने वाले रहमुद्दीन ने क्विंट को बताया:

‘’ऐसा पहले तो नहीं हुआ कि कोई दुधारू गाय लेकर जा रहा हो और उसकी हत्या कर दी जाए. बीजेपी की सरकार में यही हुआ है. हम कांग्रेस को वोट देंगे तो वो मदद करेगी.’’
रहमुद्दीन, वोटर, अलवर

मुस्लिम समुदाय पूरी तरह कांग्रेस के समर्थन में नजर आ रहा है. लेकिन चंदौली के ही आयुर्वेदिक डॉ. नसीम अहमद का कहना है कि:

‘’मुस्लिम जिधर वोट देगा हिंदू उधर नहीं देगा और हिंदुओं की कुल संख्या हमसे काफी ज्यादा है. अगर चुनाव हिंदू बनाम मुस्लिम हुआ तो कांग्रेस की सीट नहीं निकलेगी. जाति पर वोटिंग ना हुई तो कांग्रेस जीतेगी.’’
डॉ. नसीम अहमद, वोटर, अलवर
पिछले दो चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस और दूसरी पार्टियों का सफाया कर दिया था.(ग्राफिक्स: नीरज गुप्ता)

इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं. बीजेपी आलाकमान की चिंता ये है कि पार्टी राजस्थान में अपने चरम पर है. इस महाजीत को बरकरार रखना कतई आसान नहीं. उधर गुजरात में जीत के दरवाजे के करीब पहुंची कांग्रेस पार्टी राजस्थान को ‘सॉफ्ट टार्गेट’ मान कर चल रही है. ऐसे में ये उपचुनाव हवा के रुख का इशारा भी देंगे और हवा का रुख तय भी करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Jan 2018,05:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT