मेंबर्स के लिए
lock close icon

राजस्थान: अशोक गहलोत की सरकार ने विश्वास मत जीता 

गुरुवार को हुई थी अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जबकि आज ही विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव लाया जा सकता है. सदन में विश्वास मत पर बहस के बाद फ्लोर टेस्ट सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्र में गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है, विधानसभा सत्र से ठीक पहले गहलोत सरकार के लिए ये खुशखबरी सामने आई. विधायक दल की बैठक में लंबे विवाद के बाद पहली बार अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात हुई.

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से

गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी बीजेपी

एक दिन पहले हुई थी अशोक गहलोत और पायलट की मुलाकात

कई दिनों से राजस्थान में चल रहा है सियासी ड्रामा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अशोक गहलोत की सरकार ने विश्वास मत जीता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है. सचिन पायलट समेत कांग्रेस के सभी बागी विधायकों के आज लौटने के बाद गहलोत ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

राजस्थान विधानसभा के सत्र के दिन सीटिंग अरेंजमेंट पर सचिन पायलट को पीछे की सीट बैठने को मिली तो उन्होंने कहा कि आज मैं राजस्थान से आता हूं, जो पाकिस्तान बॉर्डर पर है. बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है. मैं जब तक यहां बैठा हूं ये सरकार सुरक्षित है.

कानून और संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान: बीएसपी ने अपने 6 दलबदलू विधायकों को व्हिप जारी किया

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में फ्लोर टेस्ट के दौरान अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए अपने पूर्व विधायकों को एक व्हिप जारी किया है. शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जा सकता है. पिछले साल बीएसपी के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसे बीएसपी ने अवैध करार दिया था और कोर्ट में चुनौती दी थी.

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप महेश जोशी ने विश्वास मत के लिए स्पीकर सीपी जोशी नोटिस दिया. स्पीकर दोपहर 1 बजे नोटिस पर फैसला लेंगे.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे और कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा पहुंचे.

गुरुवार को हुई थी अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात

गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जब सचिन पायलट पहुंचे तो उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. दोनों के बीच मीडिया के जरिए काफी तल्ख बहस हुई थीं, एक दूसरे पर जमकर कीचड़ भी उछाला गया था. लेकिन इस मुलाकात के बाद राजस्थान का तूफान शांत होता नजर आ रहा था.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Aug 2020,07:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT