advertisement
राजस्थान चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बुधवार देर शाम 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी के चर्चित विधायक ज्ञानदेव आहूजा का टिकट कट गया है.
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो चुका है. कई दिग्गज नेता टिकट लिस्ट में जगह पाने में नाकाम रहे हैं. दूसरी लिस्ट में कम से कम 6 विधायकों का टिकट काटा गया है.
पहली लिस्ट जारी होने के बाद भी बीजेपी में काफी असंतोष दिखा था. राज्य सरकार में मंत्री सुरेंद्र गोयल ने राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदनलाल सैनी को इस्तीफा भेज दिया. गोयल बीजेपी से पांच बार विधायक रहे हैं. अब वह जयतरण सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे.
बीजेपी के पूर्व महासचिव कुलदीप धनकड़ ने चुनाव में उपेक्षित किए जाने के बाद पार्टी छोड़ दी. इससे पहले दौसा के सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए. नागौर से विधायक हबीबुर रहमान ने भी पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए.
हरीश मीणा पूर्व डीआईजी हैं और 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा रामगंज मंडी की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Nov 2018,06:18 AM IST