advertisement
सचिन पायलट के डिप्टी सीएम पद और राज्य के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनपर खूब हमला बोला है. गहलोत ने आरोप लगाया कि सचिन बीजेपी के साथ मिलकर उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे.
गहलोत ने सचिन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अच्छी इंग्लिश बोलने, बाइट देने और हैंडसम होने से ही सबकुछ नहीं होता है.
अशोक गहलोत ने सचिन पर आरोप लगाते हुए कहा-
गहलोत ने कहा कि हमें अपने विधायकों को 10 दिन तक होटल में रखना पड़ा. अगर उस वक्त हम नहीं रखते तो आज जो मानेसर वाला खेल हुआ है, वो उस समय होने वाला था. रात के दो बजे लोगों को भेजा रहा था. खुद षड्यंत्र में शामिल नेता सफाई दे रहे थे.
गहलोत भले ही सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सचिन ने एएनआई से बातचीत में कहा है कि वो बीजेपी नहीं ज्वाइन करने जा रहे हैं. सचिन पायलट ने फिलहाल सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं. लेकिन गहलोत अब खुलकर सचिन के खिलाफ बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट ने कहा- बीजेपी नहीं ज्वाइन कर रहा हूं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jul 2020,03:10 PM IST