advertisement
राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उनके बेटे वैभव गहलोत के कोविड संक्रमित (Covid-19) होने के बाद से अब वीवीआईपी गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 लोग पॉजिटिव पाए गए है.
मुख्यमंत्री गहलोत के 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव आने के बाद ऐहतियातन जांच के लिए मुख्यमंत्री आवास के 96 कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे. इन सभी की रिपोर्ट में से 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा उनके बेटे भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
तेजी से फैलते कोविड को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालात को चिंताजनक बताया. उन्होंने लोगों से कोविड रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की. उन्होंन कहा कि भले ही लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन जैसा ही व्यवहार करें.
गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि,
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि "मास्क पहनने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और भीड़भाड़ में न जाने के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से और गंभीरता से पालन करें एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवा लें. उन्होंने लिखा कि मेडिकल फ्रेटर्निटी भी पॉजिटिव आ रही है, हजारों की संख्या में डॉक्टर्स के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. स्थिति चिंतनीय है, हम सभी को मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है, जनता के सहयोग से ही हम इसमें कामयाब होंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined