मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला के हाथ में मरुधरा की कमान! BJP के खांचे में फिट बैठ रहीं अनिता भदेल? ये भी नाम आगे

महिला के हाथ में मरुधरा की कमान! BJP के खांचे में फिट बैठ रहीं अनिता भदेल? ये भी नाम आगे

Rajasthan CM: वसुंधरा राजे, सिद्दि कुमारी, दीया कुमारी के अलावा अनिता भदेल सीएम पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

रोमा रागिनी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>महिला के हाथ में राजस्थान की कमान! दलित समुदाय की अनिता भदेल समेत ये CM रेस में</p></div>
i

महिला के हाथ में राजस्थान की कमान! दलित समुदाय की अनिता भदेल समेत ये CM रेस में

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Rajasthan CM: छत्तीसगढ़ में आदिवासी, एमपी में ओबीसी वर्ग को साधते हुए बीजेपी ने विष्णुदेव साय और मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी है. अब सबकी नजर राजस्थान पर है. अब ऐसे में सवाल है कि आखिरकार यहां सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी? नाम तो कई हैं लेकिन मरुधरा से एक नाम निकलकर जो सामने आ रहा है, वो नई बीजेपी की खांचे में बिलकुल फिट बैठ रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राजस्थान से बीजेपी एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश में है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि राजे के अलावा, कौन-कौन महिला विधायक सीएम की कुर्सी की दावेदार हो सकती हैं और राजस्थान में बीजेपी कौन सा गणित लगा रही है?

वसुंधरा राजे

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम रेस में शामिल नेता साइडलाइन कर दिए गए. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि ऐसे में अब सीएम रेस में शामिल नेता को राजस्थान की जिम्मेदारी मिले, उम्मीद कम है. हालांकि, राजनीतिक जानकार कहते हैं कि राजे को साइडलाइन करना इतना आसान नहीं होगा. वसुंधरा राजे की राजस्थान की राजनीति में पकड़ मजबूत है. पार्टी अगर उन्हें साइडलाइन करती है तो ये बीजेपी का ही नुकसान होगा, क्योंकि सिर पर लोकसभा चुनाव है और राजे में जीत के नंबर लाने का हुनर है.

लेकिन, उनके खिलाफ जो चीजें जा रही हैं, वो उम्र, बीजेपी में परिवर्तन का दौर और राजवाड़ा परिवार है. काफी हद तक वसुंधरा को लेकर स्थानीय नेताओं के बीच मतभेद और जातीय समीकरण भी है.

जनता का अभिनंदन स्वीकार करती बीजेपी नेता वसुंधरा राजे 

(फोटो- क्विंट हिंदी)  

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह मीणा कहते हैं....

"अगर बीजेपी आलाकमान राजे को सीएम पद नहीं देता है तो पहले वो आसानी से नहीं मानेंगी. दूसरा अगर उन्हें प्रेशराइज कर मनाया गया तो तत्कालिक तौर पर वसुंधरा मान जाएंगी लेकिन कांग्रेस में जो हाल सचिन पायलट और एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ किया था, वही रवैया राजे अपना सकती हैं."

दीया कुमारी 

राजस्थान सीएम रेस में दूसरा नाम दीया कुमारी का भी है. राजस्थान चुनाव के दौरान सबसे अधिक सुर्खियां दीया कुमारी ने बटोरीं. दीया ने विद्याधर नगर सीट से चुनाव में जीत हासिल की. अब सीएम रेस में उनका भी नाम शामिल है. वसुंधरा राजे की ही तरह वो राजघराने से आती हैं. हालांकि, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि दीया कुमारी के नाम पर सभी विधायक मान जाएं, इसकी संभावना कम है.

इनके पक्ष में जो चीजें जा रही हैं वो राजपूत, युवा और राजघराना है. पॉलिटिकल पंडितों का कहना है कि वसुंधरा के जाने से जो नुकसान बीजेपी को होगा वो दीया कुमारी से भरपाई हो जाएगा.

दीया कुमारी 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

सिद्धि कुमारी

राजपरिवार से एक और नाम है सिद्धि कुमारी का. 50 साल की सिद्धि कुमारी ने बीकानेर पूर्व से इस बार जीत का चौका लगाया है. इतना ही नहीं, वो राजस्थान में सबसे अमीर विधायकों में भी शामिल हैं. साल 2023 के चुनाव के शपथ पत्र में सिद्धि कुमारी ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ बताई है.

सिद्दि कुमारी

(फोटो: @SiddhiKumariBJP)


कल्पना देवी

कोटा के लाडपुरा सीट से जीत दर्ज करने वाली कल्पना देवी का भी एक नाम सीएम रेस में शामिल हो गया है. बीजेपी ने 2018 में लाडपुरा सीट से राजे के समर्थक का टिकट काटकर कल्पना देवी पर भरोसा जताया था और कल्पना उस भरोसे पर खरी भी उतरीं.

@Kalpanadeviofficial

(फोटो: @Kalpanadeviofficial)

राजघराने से जुड़े किसी उम्मीदवार को सीएम बनाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह मीणा का कहना है....

"बीजेपी खुद राजघराने से जुड़े किसी उम्मीदवार को सीएम की कुर्सी सौंपने के मूड में दिख नहीं रही है. उन्हें डर है कि इससे जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी लगा सकती है ये गणित....

छत्तीसगढ़ और एमपी में सीएम चुनने का ट्रेंड देखकर राजनीतिक पंडित भी चौंक गए हैं. अब उनका मानना है कि मध्यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाकर बीजेपी ने ओबीसी वर्ग साध लिया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय से आदिवासी वर्ग को. ऐसे में राजस्थान में बीजेपी किसी दलित महिला को सीएम बना सकती है.

अगर, इस राजनीतिक गणित पर गौर करें तो अनिता भदेल को सीएम बनाया जा सकता है.

अनित भदेल

राजे के साथ अनिता भदेल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

अनिता भदेल एससी समुदाय से आती हैं और अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से अनिता भदेल ने न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि उन्हें राजस्थान के 200 विधायकों में सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया. इसके साथ ही वे राजे सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं.

भदेल के साथ एक और प्लस प्वाइंट जुड़ा है. जानकारों का कहना है कि उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा है. इन सभी फैक्टर्स को देखें तो अनीता भदेल सीएम पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

अनिता भदेल के पक्ष में क्या?

  • SC समाज से आती हैं

  • RSS से जुड़ा परिवार

  • साफ सुथरी छवि

  • प्रशासनिक अनुभव

  • और महिला

राजस्थान में किसके सिर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा, ये 12 दिसंबर की शाम तक बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद तय होने की संभावना है. लेकिन, एक बात तय मानी जा रही है कि बीजेपी जिस परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और एमपी-छत्तीसगढ़ में जिस तरह से चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि SC-OBC के बाद SC पर दांव लगा सकती है और इसके साथ महिलाओं के भी साधने की कोशिश कर सकती है. हालांकि, मरुधरा में किसका फूल खिलेगा वो तो आने वाला ही वक्त बताएगा, लेकिन जानकारों का मानना है कि बीजेपी आलाकमान के खांचे में अनिता भदेल बिलकुल फिट बैठती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT