advertisement
Political Row In Rajasthan Congress: राजस्थान में कांग्रेस के लिए दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बताया जा रहा है कि गहलोत खेमा अब भी सचिन पायलट को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री बनने देने के लिए राजी नहीं है.
आज राजस्थान कांग्रेस की केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और अन्य नेताओं के साथ शाम को बैठक भी होने वाली है. लेकिन अगर इसमें गहलोत खेमे के खिलाफ बात आती है, तो स्थिति के आगे और भी ज्यादा पेचीदा होने की संभावना है. यहां जानिए राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रमों की जानकारी-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राजस्थान में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ANI को बताया है कि "न आज सीएम अशोक गहलोत से बात हुई, न उन्होंने मुझे फोन किया, जल्द मामला सुलझ जाएगा "
राजस्थान कांग्रेस में संकट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तंज कसा है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि- कृपया पहले इन्हें जोड़ लो .
कांग्रेस नेता अजय माकन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया है कि "हम फिलहाल दिल्ली नहीं जा रहे हैं, हमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करने का निर्देश दिया है. हम आज रात उनसे मिलेंगे."
राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से नए मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर रविवार को बुलाई गई बैठक स्थगित कर दी गई है. बैठक लेने आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे को फिर से दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया गया है.
गहलोत समर्थक माने जाने वाले प्रताप सिंह खचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार नहीं गिरी है. हमारे परिवार के मुखिया (अशोक गहलोत) हमारी बात सुनेंगे तो नाराजगी दूर हो जाएगी. लोकतंत्र संख्या बल से चलता है. राजस्थान के विधायक जिसके साथ होंगे, नेता वही होगा"
गहलोत के पद छोड़ने की संभावना से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक एक बस में इकट्ठा होकर कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंच गए हैं. बता दें गहलोत समर्थक प्रताप सिंह ने दावा किया है कि सभी विधायक इस्तीफा देंगे.
प्रताप सिंह खचरियावास का कहना है कि सभी विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज हैं कि वे बिना हम सबसे पूछे कैसे फैसला कर सकते हैं. ऐसे में वे सभी इस्तीफा दे रहे हैं. इसके लिए वे पार्टी अध्यक्ष के पास जाएंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन और सचिन पायलट विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर में अशोक गहलोत के घर पहुंचे चुके हैं.
निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने इस्तीफे को लेकर की पुष्टि. लोढ़ा ने कहा आधे घंटे में विधानसभा अध्यक्ष को देंगे इस्तीफा.
बताया जा रहा है कि कुछ विधायकों का मुख्यमंत्री बैठक पर पहुंचना शुरू हो गया है. लेकिन दो बार समय बदलने के बाद अब बैठक पर संशय नजर आ रहा है. इस बारे में अजय माकन लेंगे निर्णय.
विधायकों के ना आने के चलते अब बैठक का वक्त एक घंटा बढ़ा दिया गया है. अब कांग्रेस की मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली बैठक आठ बजे के बाद चालू होगी. जबकि पर्यवेक्षक बनकर आए खड़गे और माकन से मिलने के लिए अशोक गहलोत खुद होटल पहुंचे हैं.
कांग्रेस में बची उठापटक के बीच निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बने रहने चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर मुख्यमंत्री विधायकों की इच्छा से चुना गया है, तब सरकार अच्छी तरह चलती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो सरकार के गिरने की संभावना होती है."
बता दें आज होने जा रही अहम बैठक से पहले करीब 20 विधायक गहलोत समर्थक मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर इकट्ठा हुए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ होने वाली बैठक में एक लाइन का रेजोल्यूशन पास किया जाएगा, जिसमें विधायक पार्टी के साथ अपनी निष्ठा को दोहराएंगे. गहलोत के मुताबिक मुख्यमंत्री चुने जाने के पहले कांग्रेस पार्टी में यह एक परंपरा रही है.
फिलहाल जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक गहलोत कैंप के विधायक और मंत्री, सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. जानकारी तो यहां तक कि है कि एक लाइन का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को देने के बाद यह लोग अज्ञातवास में जा सकते हैं.
Published: 25 Sep 2022,06:35 PM IST