मेंबर्स के लिए
lock close icon

बहन जी ED और CBI के दबाव में: अशोक गहलोत

राजस्थान: CM गहलोत के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राजस्थान को लेकर उठने वाले हर सवाल का जवाब
i
राजस्थान को लेकर उठने वाले हर सवाल का जवाब
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान के राज्यपाल ने आखिरकार 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है. गहलोत सरकार लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रही थी. जिसे लेकर राज्यपाल ने सरकार के सामने कई शर्तें रखीं. इसके बाद गहलोत सरकार ने कहा था कि वो 31 जुलाई को सत्र बुलाना चाहते हैं, जिसे राज्यपाल ने खारिज कर दिया था. लेकिन अब राज्यपाल 14 अगस्त की तारीख के लिए राजी हो गए हैं.

14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी मंजूरी

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

बहन जी ED और CBI के दबाव में: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ED और CBI के दबाव में हैं.

बीएसपी के विधायक कानून के मुताबिक कांग्रेस में शामिल हुए. जब 4 टीडीपी सांसद राज्यसभा में बीजेपी के साथ आ गए तब किसी ने सवाल नहीं उठाए.
अशोक गहलोत, सीएम

अशोक गहलोत ने कहा- बाहरी दबाव को दूर रखने के लिए विधायकों जैसलमेर शिफ्ट किया

राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमरे शिफ्ट कर दिया गया है. अशोक गहलोत ने कहा-

आज हमारे विधायकों की बैठक हुई, कई लोगों को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था. हमने सोचा कि इन दबावों से उनको दूर रखने के लिए जैसलमेर शिफ्ट किया है.
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान

अशोक गहलोत गुट के विधायक जयपुर से जैसलमेर पहुंचे

सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायक जयपुर से जैसलमेर पहुंच गए हैं. इससे पहले वो जयपुर के फेयरमोंट होटल में ठहरे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मायावती बीजेपी के इशारे पर बयानबाजी कर रहीं: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 6 विधायकों ने अपनी मर्जी से विलय किया है और मेरा मानना है कि मायावती जी जो बयानबाजी कर रही हैं वो बीजेप के इशारे पर कर रही हैं. गहलोत ने कहा कि बीजेपी ED, CBI का दुरूपयोग कर डरा रही है धमका रही है, मायावती जी भी उनसे डर रही हैं इसलिए मजबूरी में बयान दे रही हैं.

राजस्थान: HC ने BSP विधायकों के मामले में स्पीकर को नोटिस दिया

BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने स्पीकर, विधानसभा सचिव और छह BSP विधायकों को नोटिस दिया है. कोर्ट ने 11 अगस्त तक जवाब देने को कहा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक जयपुर के होटल फेयरमोंट में शुरू हुई.

जयपुर के होटल फेयरमोंट में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Jul 2020,08:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT