advertisement
राजस्थान में सियासी संकट के बीच सामने आए ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार, 17 जुलाई को इस मामले पर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, ''कल शाम को दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए. इन ऑडियो टेप से तथाकथित तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है. इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी और विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा और साजिश साफ है. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है.''
सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा,
बता दें कि गुरुवार को सामने आए ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर भंवर लाल शर्मा केंद्रीय मंत्री से अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को सचिन पायलट के खेमे में लाने की बात करते सुनाई देते हैं.
इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे की ओर से गुरुवार रात जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘शर्मा ने 90 के दशक में सरकार गिराने के कई प्रयास किए थे. यह सचिन पायलट के साथ मिलकर सरकार गिराने की उनकी पांचवीं कोशिश है.’’ हालांकि शर्मा ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Jul 2020,10:15 AM IST