मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रजातंत्र के चीरहरण की कोशिश कर रही BJP:राजस्थान संकट पर कांग्रेस

प्रजातंत्र के चीरहरण की कोशिश कर रही BJP:राजस्थान संकट पर कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ FIR की मांग, 2 कांग्रेस MLA पर हुआ एक्शन

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला 
i
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला 
(फोटो: PTI)

advertisement

राजस्थान में सियासी संकट के बीच सामने आए ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार, 17 जुलाई को इस मामले पर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, ''कल शाम को दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए. इन ऑडियो टेप से तथाकथित तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है. इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी और विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा और साजिश साफ है. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है.''

सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा,

  • कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि प्रथम दृष्टि से बीजेपी द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है. बीजेपी द्वारा जनमत के अपहरण और प्रजातंत्र के चीरहरण की कोशिश की जा रही है.
  • ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है
  • हमारी मांग है कि प्रथम दृष्टि से राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए और पूरी जांच हो. अगर इस बात का संदेह हो कि वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं तो एक वॉरंट जारी किया जाना चाहिए और उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
  • सचिन पायलट आगे आकर विधायकों की लिस्ट बीजेपी को देने वाले तथाकथित इल्जाम के बारे में अपनी स्थिति सार्वजनिक तौर से स्पष्ट करें.

बता दें कि गुरुवार को सामने आए ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर भंवर लाल शर्मा केंद्रीय मंत्री से अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को सचिन पायलट के खेमे में लाने की बात करते सुनाई देते हैं.

इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे की ओर से गुरुवार रात जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘शर्मा ने 90 के दशक में सरकार गिराने के कई प्रयास किए थे. यह सचिन पायलट के साथ मिलकर सरकार गिराने की उनकी पांचवीं कोशिश है.’’ हालांकि शर्मा ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Jul 2020,10:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT