advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पर हमला बोलते हुए कहा कै अंग्रेजी बोलना, और बाइट देना सबकुछ नहीं होता.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि AICC ने राजस्थान जिला की सभी जिला कांग्रेस समितियों और ब्लॉक कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय लिया है, नई समितियों के गठन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
कांग्रेस द्वारा राजस्थान पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट को पद से हटाए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने बुधवार को पीसीसी की सभी कार्य समितियों, विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि इसे फिर से गठित किया जा सके.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा सचिन पायलट जी को 26-27 साल की उम्र में MP बना दिया. राजस्थान का डिप्टी CM बना दिया. अभी उनकी उम्र ही क्या है 37-38 साल है, थोड़ा धैर्य रखो. कितने ऐसे लोग हैं जो इतनी जल्दी राजनीतिक पायदान पर ऊपर चढ़ते हैं.
राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. लेकिन उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा है कि वो बीजेपी नहीं ज्वाइन करने जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम पद से बर्खाश्त किए जाने के बाद सचिन पायलट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगें.
डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे समर्थन देने वालों का दिल से शुक्रिया."
कांग्रेस की टोंक यूनिट के 59 नेताओं ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के खिलाफ इस्तीफा दे दिया है.
सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से 'दुखी' पाली जिले के कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चुन्नीलाल ने इस्तीफे में लिखा कि वो 'पायलट को गैरलोकतांत्रिक तरीके से हटाए जाने से दुखी हैं."
सीएम अशोक गहलोत के आवास पर रात 7:30 बजे कैबिनेट बैठक और रात 8 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी.
जयपुर: कांग्रेस कार्यालय से सचिन पायलट के नाम का बोर्ड लगाकर गोविंदसिंह डोटासरा के नाम का बोर्ड लगाया गया.
राजभवन में सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की
सचिन पायलट को उनकी बगावत की सजा मिली है, उन्हें डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया गया है. उनके हटाए जाने की बात करते गुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के दरवाजे अब भी उनके लिए खुले हैं वो आएं और आकर हमसे बात कर सकते हैं
कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक जयपुर के फेयरमोंट होटल में शुरू हुई.
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा
सूत्रों के मुताबिक राहुल, प्रियंका, अहमद पटेल और पी चिदंबरम ने सचिन पायलट से बात की है. लेकिन उनके बैठक में शामिल होने की उम्मीद बहुत कम है.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ANI से कहा- हम सचिन पायलट को दूसरा मौका दे रहे हैं,उनसे आज की CLP बैठक में हिस्सा लेने को कहा है. उम्मीद है कि आज सभी विधायक आएंगे और नेतृत्व को एकजुटता देंगे. हम सभी राज्य के विकास के लिए काम करना चाहते हैं.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमे ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें इस खेमे के विधायक हरियाणा के मानेसर स्थित एक रिजॉर्ट में रणनीति बनाते दिख रहे हैं.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सचिन पायलट को टैलेंटेड शख्स बताते हुए कहा कि कांग्रेस में सब उनकी बहुत इज्जत करते हैं. सिंघवी ने कहा कि सब लोग पायलट की बात सुनने के लिए तैयार हैं.
राजस्थान में सरकार पर मंडराते संकट के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. ये बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे रखी गई है, जिसमें सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों को आने का न्योता दिया गया है. कहा गया है कि वो आएं और हालात पर बात करें.
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने ऐलान किया है कि वो सचिन पायलट के साथ हैं.
राजस्थान में सियासी संकट के बीच बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर अशोक गहलोत के पास बहुमत है तो वो इसे साबित करें. उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट में विधायकों को ले जाने का मतलब है कि उनके पास आंकड़ा नहीं है और वो समय आगे बढ़ा रहे हैं.
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'हमारी रणनीति अपनी जगह है, लेकिन हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी न कर पाए, क्योंकि वो लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.'
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायक जयपुर के होटल फेयरमाउंट पहुंच चुके हैं. बताया गया है कि सभी ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके बाद ऐहतिहातन उन्हें होटल लाया गया है.
सीएम गहलोत के घर चल रही राजस्थान कांग्रेस पार्टी की बैठक अब खत्म हो चुकी है. बैठक में गहलोत को समर्थन देने के लिए 107 विधायकों ने हिस्सा लिया. इसके बाद सभी विधायक बसों में सवार होकर निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें होटल ले जाया गया है.
राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के मीडिया एडवाइजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 107 विधायक आए.
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जो घटा और राजस्थान में जो घट रहा है उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह कांग्रेस में युवा नेताओं को विकसित नहीं होने देते. उन्हें लगता है कि अगर ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट जैसे शिक्षित और सक्षम नेता उच्च पद प्राप्त करते हैं, तो वह पीछे रह जाएंगे.
रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान में बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद होता है, लेकिन इसके चुनी हुई अपनी ही पार्टी को कमजोर करना और बीजेपी को खरीद फरोख्त का मौका देना गलत है. कांग्रेस की चुनी हुई सरकार राजस्थान की जनता के सेवा के लिए है. सुरजेवाला ने अपील की है कि अगर आपको कोई समस्या है तो आईये सोनिया जी के साथ बैठकर सुलझा लेंगे.
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है और उससे पहले पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पायलट बात ही नहीं कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सचिन पायलट पर दिए बयान पर सफाई देते हुआ कहा है वीडियो में यह स्पष्ट है कि सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब सिंधिया के बारे में था, जुबान फिसलने से मैंने सिंधिया के बजाय सचिन पायलट का नाम ले लिया.
आयकर विभाग राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में कई जगहों पर सर्च कर रहा है. जयपुर, कोटा, दिल्ली और मुंबई में सर्च चल रही हैं. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि ये सर्च कर चोरी की शिकायत पर की जा रही हैं.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल आज जयपुर पहुंचेंगे, जयपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है.
आज होने जा रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले राजस्थान कांग्रेस इंचार्ज अविनाश पांडे ने बताया, ''109 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास और समर्थन जताते हुए हस्ताक्षर किए हैं. कुछ और विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है, वे भी (सोमवार) सुबह तक अपने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे.''
राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आधिकारिक बयान जारी कर दावा किया है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है. पायलट का दावा है कि 30 से ज्यादा कांग्रेसी और कुछ निर्दलीय विधायक उनके साथ हैं. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि अशोक गहलोत सरकार सुरक्षित है.
राजस्थान में हालिया सियासी हलचल तब तेज हुई जब राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त और निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के आरोपों के संबंध में शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि एसओजी ने दो मोबाइल नंबरों की निगरानी से सामने आई जानकारी के आधार पर यह मामला दर्ज किया था.
राजस्थान में सियासी घमासान
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं
बीजेपी के 72 विधायक हैं
विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 101 का है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Jul 2020,08:49 AM IST