advertisement
राजस्थान की राजनीति में आए सियासी भूचाल के बाद अब फिलहाल थोड़ी शांति दिख रही है, लेकिन ये सन्नाटा किसी बड़े तूफान से आने का संकेत भी हो सकता है. क्योंकि अभी विधानसभा सत्र बुलाए जाने में काफी दिन बाकी हैं. इसी बीच कांग्रेस की तरफ से बागी विधायकों से बातचीत के संकेत दिए गए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वो अपने विधायकों से बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें हरियाणा की बीजेपी सरकार की खातिरदारी छोड़नी होगी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राम मंदिर को लेकर एक प्रेस ब्रीफिंग की. जिसमें उनसे राजस्थान के बागी विधायकों को लेकर भी सवाल किया गया. जब सुरजेवाला से पूछा गया कि क्या बागी विधायकों के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नाराज विधायकों से बात करने के लिए तैयार है लेकिन शर्त यही है कि बीजेपी सरकार के चंगुल से उन्हें निकलना होगा. उन्होंने कहा कि वो राजस्थान आएं और फिर पार्टी से बात करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार रोज षड़यंत्र रच रही है. लेकिन दिल्ली में बैठी बीजेपी सरकार कितने भी हथकंडे अपना लें, लेकिन वो राजस्थान के स्वाभिमान को नहीं हरा पाएंगे.
इस दौरान सुरजेवाला से ये भी सवाल किया गया कि महाराष्ट्र में सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सरकार पर आरोप लग रहे हैं. बिहार सरकार आरोप लगा रही है कि वो जांच में बाधा डाल रहे हैं. इस पर सुरजेवाला ने कहा कि, इस देश का संविधान और कानून यही कहता है कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है. नीतीश कुमार जी को संविधान दोबारा पढ़ना चाहिए. वो जबरन पुलिस भेजकर दखलअंदाजी नहीं कर सकती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined