advertisement
राजनाथ सिंह ने शनिवार रात को त्रिपुरा के अगरतला में बड़ा बयान दिया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना को आदेश दिया गया है कि अगर सीमापार से एक भी गोली आती है, तो भारतीय सैनिक मनमुताबिक गोलियां चलाने और कार्रवाई करने को स्वतंत्र हैं.’
सिंह ने आगे कहा, ‘भारत बहुत शालीन और विनम्र देश है. लेकिन इसका कुछ और अर्थ नहीं निकालना चाहिए. किसी मां ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि कोई कश्मीर को भारत से अलग कर सके. कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा.’
राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि ‘पिछले 25 सालों में सरकार ने त्रिपुरा के विकास, आर्थिक उन्नति के लिए कुछ नहीं किया. सरकार ने प्रदेश की गरीबी और बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए भी कुछ नहीं किया.’ त्रिपुरा में पिछले 25 सालों से वामदल की सरकार है.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि त्रिपुरा के पास बड़ी मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं. अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य को देश में नंबर एक बनाया जाएगा. त्रिपुरा में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. मणिपुर में सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी त्रिपुरा में जीत दर्ज कर पूर्वोत्तर में गढ़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined