मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: कांग्रेस के बाद BJP का विधायकों को होटल भेजने का फैसला

राजस्थान: कांग्रेस के बाद BJP का विधायकों को होटल भेजने का फैसला

चुनाव के मद्देनजर राजस्थान कांग्रेस के विधायक जयपुर में जेडब्ल्यू मैरियट होटल में डेरा डाले हुए हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राजस्थान: कांग्रेस के बाद BJP का विधायकों को होटल भेजने का फैसला
i
राजस्थान: कांग्रेस के बाद BJP का विधायकों को होटल भेजने का फैसला
(फोटो:PTI)

advertisement

चुनाव के मद्देनजर राजस्थान कांग्रेस के विधायक जयपुर में जेडब्ल्यू मैरियट होटल में डेरा डाले हुए हैं. अब बीजेपी ने भी ऐसा ही कदम उठाया है. बीजेपी ने भी अपने विधायकों को शहर के एक अन्य आलीशान होटल क्राउन प्लाजा में मंगलवार से शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. चुनाव 19 जून को होना है. मतदान में तीन दिन शेष होने के कारण, यह एक तरह का 'पॉलिटिकल क्वारंटीन' है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव तक ज्यादातर विधायकों को 'लॉकअप' में रखा जा रहा है.

एक रिसॉर्ट में ट्रांसफर करने का फैसला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, "हमने अपने विधायकों को प्रशिक्षण और ऐसे अन्य उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले ही एक रिसॉर्ट में ट्रांसफर करने का फैसला कर लिया था."

मंगलवार दोपहर हमारी बैठक है और फिर हम दो दिन होटल में रहेंगे. हमारे विधायकों को अगले दो दिनों के लिए मतदान और कानून के मुद्दों पर प्रशिक्षित किया जाएगा.

आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 18 जून को जयपुर पहुंचेंगी और विधायकों से मिलेंगी.

क्रॉस वोटिंग का खतरा दोनों पार्टियों को

इस बीच, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पुष्टि की है कि क्रॉस वोटिंग का खतरा बीजेपी और कांग्रेस दोनों को है, क्योंकि दोनों के पास लगभग 20-30 नए विधायक हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में कभी मतदान नहीं किया है.

लिहाजा मतदान पैटर्न पर एक पूर्वाभ्यास यहां किया जाएगा और बीजेपी गठबंधन के सहयोगी आरएलपी विधायक भी इसमें शामिल होंगे.

राजस्थान विधानसभा का गणित

राजस्थान में 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होगा, जहां कांग्रेस ने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं -के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी. जबकि बीजेपी ने भी दो उम्मीदवार -राजेंद्र गहलोत और ओमकार सिंह लखावत को मैदान में उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है.

कांग्रेस के पास अपने 107 विधायक हैं और उसे आरएलडी के एक विधायक, और निर्दलीय 13 विधायकों, बीटीपी और माकपा के विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जबकि बीजेपी के पास 72 विधायक हैं और उसे आरएलपी के तीन विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT