मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा चुनाव: 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोट, किनका कार्यकाल हो रहा खत्म?

राज्यसभा चुनाव: 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोट, किनका कार्यकाल हो रहा खत्म?

Rajya Sabha Election: जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उसमें मनमोहन सिंह, भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव जैसे नाम शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राज्यसभा चुनाव: किनका कार्यकाल हो रहा खत्म?</p></div>
i

राज्यसभा चुनाव: किनका कार्यकाल हो रहा खत्म?

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार, 29 जनवरी को घोषणा की कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी. मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा.

यूपी से 10, बिहार-महाराष्ट्र से 6-6 सांसदों का कार्यकाल हो रहा समाप्त

चुनाव आयोग के अनुसार, 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा, जबकि दो राज्यों के छह सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को खत्म होगा.

ECI का जारी नोटिफिकेशन

(फोटो: ECI वेबसाइट)

इन 56 सीटों में से 10 उत्तर प्रदेश में, छह-छह बिहार और महाराष्ट्र में, पांच-पांच मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, 4-4 गुजरात और कर्नाटक में और तीन-तीन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में हैं.

(फोटो: ECI वेबसाइट)

किस राज्य से किसका कार्यकाल खत्म हो रहा?

जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें मनमोहन सिंह और भूपेंद्र यादव (राजस्थान), अश्विनी वैष्णव, बीजेडी सांसद प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड), मनसुख मंडाविया और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला, कांग्रेस सदस्य नारणभाई राठवा और गुजरात से अमी याग्निक शामिल हैं.

महाराष्ट्र से राज्यसभा पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है.

मध्य प्रदेश से धर्मेंद्र प्रधान, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, बीजेपी सांसद अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस सदस्य राजमणि पटेल का कार्यकाल खत्म होने वाला हैं.

कर्नाटक में, कार्यकाल खत्म होने वाले सदस्यों में बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस के एल हनुमंथैया, जी सी चन्द्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन शामिल हैं.

बीआरएस के जोगिनीपल्ली संतोष कुमार रविचंद्र वद्दीराजू और बी लिंगैया यादव तेलंगाना से रिटायर होने वाले सदस्यों की लिस्ट में हैं. कांग्रेस, जो तेलंगाना में सत्ता में है, राज्य से अपने कम से कम दो उम्मीदवारों को राज्यसभा भेज सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद अबीर रंजन विश्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद नदीमुल हक और शांतनु सेन और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी का उच्च सदन में कार्यकाल खत्म होने वाला है.

बिहार में, आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम, जेडीयू सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं.

बीजेपी सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन रिटायर होने जा रही हैं.

आंध्र प्रदेश से टीडीपी सदस्य कनकमेदाला रवींद्र कुमार, बीजेपी सदस्य सी एम रमेश और वाईएसआरसीपी सदस्य प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है.

बीजेपी सदस्य सरोज पांडे और डी पी वत्स क्रमशः छत्तीसगढ़ और हरियाणा से रिटायर हो रहे हैं. झारखंड में, बीजेपी सदस्य समीर ओरांव और कांग्रेस सदस्य धीरज प्रसाद साहू मई में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

गौरतलब है कि राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल छह वर्ष का होता है. राज्य सभा, एक स्थायी निकाय और उसके एक-तिहाई सदस्यों का कार्यकाल हर दो साल में खत्म होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT