advertisement
बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की सदस्यता को लेकर राज्यसभा ने नोटिस जारी किया है. शरद यादव को 30 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. उनका पक्ष जानने के लिए राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें 30 अक्टूबर को बुलाया है.
18 अक्टूबर को एक पत्र जारी करके शरद यादव से कहा गया है कि इस याचिका के संदर्भ में उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें एक अवसर दिया जा रहा है. इस लेटर में लिखा है कि 30 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे सभापति नायडू सामने अपना पक्ष पेश करें.
नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने के फैसले से शरद यादव नाराज थे. शरद यादव और अली अनवर अंसारी ने पार्टी के इस फैसले से असहमति जताई थी. शरद यादव को पहले पार्टी नेता के पद से हटाया गया था. उन्होंने लालू प्रसाद की पटना रैली में भाग लिया, था जिसके बाद जेडीयू ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका दी थी.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined