मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JDU के ये सांसद 4000 करोड़ संपत्ति के मालिक, 2,239 करोड़ की तो FD

JDU के ये सांसद 4000 करोड़ संपत्ति के मालिक, 2,239 करोड़ की तो FD

राज्यसभा में इस बार पहुंचने वाले अधिकांश सांसद होंगे करोड़पति

प्रसन्न प्रांजल
पॉलिटिक्स
Updated:
 राज्यसभा के 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव
i
राज्यसभा के 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

देश में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए शुक्रवार यानी 23 मार्च को चुनाव होने हैं. इसके लिए चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों में से 87 फीसदी करोड़पति हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक जेडीयू के सांसद बनने वाले हैं महेंद्र प्रसाद तो 4000 करोड़ की दौलत के मालिक हैं.

JDU के महेंद्र प्रसाद सबसे अमीर सांसद

जेडीयू के महेंद्र प्रसाद के पास 4000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वो देश के सबसे अमीर सांसद होंगे. महेंद्र प्रसाद को बिहार में राज्यसभा से निर्विरोध चुना जा चुका है. राज्यसभा में ये उनका सातवां कार्यकाल होगा. महेंद्र प्रसाद को सबसे पहले कांग्रेस ने 1985 में राज्यसभा भेजा था. इसके बाद से लगातार वो कांग्रेस, आरजेडी और अब जेडीयू की मदद से राज्यसभा में बने हुए हैं.

महेंद्र प्रसाद की संपत्ति

  • 4010.21 करोड़ की कुल संपत्ति
  • SBI में 2,239 करोड़ रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट
  • 29.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति
  • दो फार्मा कंपनियों माप्रा लैब, एरिस्टो फार्मा के मालिक
  • 41 लाख रुपए की ज्वैलरी
  • उनके नाम कोई गाड़ी नहीं
  • कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं
  • FY17 में महेंद्र प्रसाद ने 303 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स भरा
  • अब तक 211 विदेश यात्राएं की हैं
जेडीयू के महेंद्र प्रसाद निर्विरोध चुने जा चुके हैं(फोटोः PTI)

जया बच्चन

राज्यसभा के अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे पर नंबर पर जया बच्चन हैं. समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही जया के पास 1000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें-जया बच्चन होंगी सबसे अमीर सांसद, 62 करोड़ के तो सिर्फ हीरे-जेवरात

जया बच्चन समाजवादी पार्टी से जाएंगी राज्यसभा(फोटो: IANS)
इन दोनों के अलावा 766 करोड़ की संपत्ति रखने वाले जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के बीएम फारुक तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी 649 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. 
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का राज्यसभा में पहुंचना तयफोटो: PTI

सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुनावी मैदान में हैं और उनका जीतना भी करीब-करीब तय ही है. आंध्र प्रदेश से टीडीपी की टिकट पर निर्विरोध चुने जा चुके सीएम रमेश इस चुनाव में पांचवे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास 258 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

जहां अधिकांश उम्मीदवार करोड़ों की संपत्ति रखते हैं, वहीं इसी चुनाव में ओडिशा से निर्विरोध चुने गए बीजेडी नेता अच्युतानंद सामन्नता के पास सबसे कम 4 लाख 96 हजार रुपये की संपत्ति है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अभी तक देश के सबसे अमीर सांसद होने का रुतबा बीजेपी के रविंद्र किशोर के नाम था. 2014 में उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा 800 करोड़ की थी. लेकिन अभी के आंकड़ों के मुताबिक, अब वे तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे.

अभी ये हैं 5 सबसे अमीर सांसद

  1. आर के सिन्हा (BJP)
  2. जयदेव गाला (TDP)
  3. कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी (TRS)
  4. गोकाराजू गंगा राजू (BJP)
  5. बुट्टा रेनुका (YSR कांग्रेस)

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: जानिए किस-किस राज्य से किसे चुना गया निर्विरोध

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Mar 2018,03:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT