advertisement
देश में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए शुक्रवार यानी 23 मार्च को चुनाव होने हैं. इसके लिए चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों में से 87 फीसदी करोड़पति हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक जेडीयू के सांसद बनने वाले हैं महेंद्र प्रसाद तो 4000 करोड़ की दौलत के मालिक हैं.
जेडीयू के महेंद्र प्रसाद के पास 4000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वो देश के सबसे अमीर सांसद होंगे. महेंद्र प्रसाद को बिहार में राज्यसभा से निर्विरोध चुना जा चुका है. राज्यसभा में ये उनका सातवां कार्यकाल होगा. महेंद्र प्रसाद को सबसे पहले कांग्रेस ने 1985 में राज्यसभा भेजा था. इसके बाद से लगातार वो कांग्रेस, आरजेडी और अब जेडीयू की मदद से राज्यसभा में बने हुए हैं.
राज्यसभा के अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे पर नंबर पर जया बच्चन हैं. समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही जया के पास 1000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें-जया बच्चन होंगी सबसे अमीर सांसद, 62 करोड़ के तो सिर्फ हीरे-जेवरात
सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुनावी मैदान में हैं और उनका जीतना भी करीब-करीब तय ही है. आंध्र प्रदेश से टीडीपी की टिकट पर निर्विरोध चुने जा चुके सीएम रमेश इस चुनाव में पांचवे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास 258 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
जहां अधिकांश उम्मीदवार करोड़ों की संपत्ति रखते हैं, वहीं इसी चुनाव में ओडिशा से निर्विरोध चुने गए बीजेडी नेता अच्युतानंद सामन्नता के पास सबसे कम 4 लाख 96 हजार रुपये की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: जानिए किस-किस राज्य से किसे चुना गया निर्विरोध
[क्विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Mar 2018,03:52 PM IST