advertisement
2019 के महाभारत में इस बार 'रामायण' के राम भी उतर सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि 80 के दशक के मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल मध्यप्रदेश के इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अरुण गोविल को इंदौर से सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती हैं.
अरुण गोविल ऐसा चेहरा हैं, जो घर-घर में पहचाने जाने जाते हैं. अपने पुराने इंटरव्यूज में खुद जिक्र कर चुके हैं, कि जब वो रामायण में काम कर रहे थे तो कई राजनीतिक पार्टियों ने उनको अप्रोच किया था.
80 के दशक में जब रामायण शुरू हुआ, तो रविवार के दिन लोग सारे काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते थे. रामायण देखने के लिए सड़कें सूनी हो जाती थी. रामायण को अमर बना दिया राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने. उस दौर में अरुण गोविल को लोग भगवान राम ही समझ बैठते थे. वो जहां जाते थे, उनके पैर छूने के लिए लोगों की लाइन लग जाती थी.
अरुण गोविल के साथ सीता का किरदरा निभा चुकी दीपिका बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. 1991 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट पर वडोदरा से उनकी जीत भी हुई. हालांकि जल्द ही राजनीति से उनका मन उब गया और उन्होंने राजनीति छोड़ दी.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Feb 2019,11:52 AM IST