मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM खट्टर ने कानून-व्यवस्था में चूक की बात मानी,कड़ी कार्रवाई होगी?

CM खट्टर ने कानून-व्यवस्था में चूक की बात मानी,कड़ी कार्रवाई होगी?

खट्टर ने कहा-कानून तोड़ने वालों के साथ कोई सहानभूति नहीं होगी

भाषा
पॉलिटिक्स
Published:


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो: द क्विंट)
i
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

रेप के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा फैल गई है.

इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर ने स्वीकार किया कि कुछ चूक हुई है, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उचित कार्रवाई की जा रही है

पहली बार आए बयान में मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पुलिस की गोली लगने से 30 लोगों की मौत हो गई है और करीब 200 लोग घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात कहा कि हिंसा करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

कानून तोड़ने वालों के साथ सहानभूति नहीं : खट्टर

सीएम खट्टर हिंसा के बाद पंचकुला पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दे सकते. उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून तोड़ने वालों के साथ कोई सहानभूति नहीं होगी. खट्टर ने कहा-

ऐसा नहीं होना चाहिए था. चूकों की पहचान कर ली गई है और हम उचित कदम उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ' 'अपने हाथ में कानून लेने वालों को सजा दी जाएगी. (भीड में से सुरक्षा बलों पर) गोली चलाने वाले कुछ दोषियों की पहचान हमने कर ली है. कुछ की गिरफ्तारी हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ' ' मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिंसा से हुए नुकसान का आकलन करेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंचकुला कैसे पहुंचे डेरा समर्थक ?

खट्टर ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि काफी पहले से धारा 144 लागू होने के बावजूद डेरा के हजारों समर्थक पंचकूला कैसे पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को हुए नुकसान की भरपाई का ख्याल सरकार रखेगी. पुलिस ने बताया कि पंजाब के मालवा क्षेत्र से हिंसा और आगजनी की कम से कम 32 घटनाएं सामने आई हैं.

गृहमंत्री-पीएम की पूरे मामले पर नजर

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हालात का जायजा लिया है. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात की. उन्होंने मुख्यमंत्रियों को शांति बहाली के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं इस पूरे मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-

हिंसा की घटना दुखद है. मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं

पीएम ने अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात जुट जाने का निर्देश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT