मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RCP सिंह ने नीतीश से नाराजगी को बताया अफवाह, बोले-BJP-JDU का गठबंधन मजबूत

RCP सिंह ने नीतीश से नाराजगी को बताया अफवाह, बोले-BJP-JDU का गठबंधन मजबूत

RCB सिंह बोले, मैं केंद्र में मंत्री हूं और केंद्र में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो उन्हीं की तस्वीर लगेगी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>RCP सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा- BJP-JDU का रिश्ता पुराना है</p></div>
i

RCP सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा- BJP-JDU का रिश्ता पुराना है

फोटो- आईएएनएस

advertisement

बिहार की राजनीति में बदलाव की खबरें हर दिन आ रही हैं. लेकिन अब सुर्खियों में बने जेडीयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह यानि RCP सिंह ने अपने ट्विटर बायो में बदलाव कर लिया है. उनके ट्विटर बायो में न तो कहीं जेडीयू लिखा दिखेगा, न ही नीतीश कुमार का नाम मिलेगा. लेकिन अगर कुछ दिखेगा तो पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर जरूर मिलेगी.

ट्विटर बायो को बदलने के बाद उन्होंने कहा है कि इसमें कुछ गलत नहीं है, वो केंद्र में मंत्री हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं इसलिए तस्वीर उनकी है.

उन्होंने कहा, "ट्विटर पर मेरा जो अकाउंट है वो मेरा पर्सनल अकाउंट (ऑफिशियल) है, मैं केंद्र में मंत्री हूं और केंद्र में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो उन्हीं की तस्वीर लगेगी. ये कोई पार्टी से जुड़ा अकाउंट नहीं है."

RCP सिंह का ट्वीटर हैंडल

फोटो- सक्रीनग्रैब

आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर बायो में केंद्रीय मंत्री का जिक्र किया है, खुद को राज्यसभा सांसद बताया, आईएएस-आईआरएस के अलावा जेएनयू का पूर्व छात्र भी बताया है. लेकिन यहां से कुछ गायब हुआ है तो वो है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का नाम. ट्विटर बैनर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी तस्वीर लग रखी है जिसपर 'आजादी का अमृत महोत्सव' लिखा है.

जब मीडिया वालों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप नॉमिनेशन फाइल करेंगे? इस पर उन्होंने कहा "आप इतना परेशान मत होइए. अभी नॉमिनेशन की तारीख नहीं आई है, जब डेट आएगी तब आपको पता चल जाएगा."

जब उनसे सीधे तौर पर पूछा गया कि आप किस पार्टी से नॉमिनेशन फाइल करेंगे तब उन्होंने पलट कर सवाल पूछा कि, "आप बताइए मैं किस पार्टी से हूं...?"

इससे पहले भी जब पटना एयरपोर्ट पर उनसे राज्यसभा में दोबारा एंट्री को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने चुप्पी साधी थी पत्रकारों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. बता दें कि राज्यसभा में आरसीपी सिंह का दूसरा कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या नीतीश कुमार से नाराज हैं RCP सिंह?

नीतीश कुमार से नाराजगी वाले सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा, "मैं दर्जनों बार कह चुका है, एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि ये खबर अफवाह है."

साथ ही आरसीपी सिंह ने आरजेडी से जेडीयू की नजदीकियों का जोरदार खंडन करते हुए साफ लहजे में कहा कि उन्हे समझ नहीं आ रहा है कि जेडीयू और आरजेडी के हाथ मिलाने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं. जो अटकलें लगा रहे हैं वह बेकार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन काफी पुराना है और रिश्ता भी काफी पुराना है.

(input- तनवीर आलम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT