advertisement
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इन दिनों उनका इलाज चल रहा है. उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुंबई जाकर लालू यादव से मुलाकात की और बताया कि उनकी तबीयत में गिरावट हुई है और इंफेक्शन बढ़ गया है. इस वजह से वह काफी परेशान हैं.
तेजस्वी यादव ने सोमवार रात ट्वीट कर अपने पिता की बिगड़ती तबीयत के बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा-
लालू यादव की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही है. एक हफ्ते पहले उनको मुंबई के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद लालू यादव का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा था.
लेकिन लालू के रिक्वेस्ट के बाद उन्हें कुछ समय के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. और अब पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में चल रहा है. फिलहाल इलाज कराने के लिए लालू जमानत पर हैं.
चारा घोटाले के एक मामले में दिसंबर 2017 को दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा गया था. उन्हें जनवरी और मार्च 2018 में दो अन्य मामलों में दोषी करार दिया गया और 14 साल की जेल की सजा दी गई.
वह साल 2013 में चारा घोटाला मामले में पहली बार दोषी करार दिए गए और उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई. करोड़ों रुपये का चारा घोटाला लालू यादव के बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 1990 में सामने आया था. पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर जांच को सीबीआई को सौंपा गया था.
ये भी पढ़ें- लालू, मायावती या मुलायम क्यों नहीं बन पाए करुणानिधि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Aug 2018,10:34 AM IST