advertisement
बिहार के राजनीतिक गलियारों से शुक्रवार शाम खबर आई कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की मुलाकात हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने 2019 के आम चुनाव के लिए आपस में बराबर-बराबर सीटों का बंटवारा कर लिया. ऐसे में बिहार से एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा मुलाकात करते नजर आए.
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के सहयोगी हैं और काफी वक्त से नरेंद्र मोदी सरकार से 2019 के सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में एनडीए विरोधी तेजस्वी यादव से मुलाकात करते हुए उनका हंसता-खिलखिलाता फोटो सामने आया है. ऐसी सुगबुगाहट हो रही है कि एनडीए का साथ छोड़ कुशवाहा आरजेडी के साथ हो सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के साथ मीटिंग के बारे में तेजस्वी से पूछने पर उन्होंने साफ तौर से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. तेजस्वी ने कहा, “हमारी मीटिंग हुई. लेकिन ये बताना जरूरी नहीं है कि हमने क्या बात की. एक ही दिन में सब कुछ थोड़े ही न होता है. धीरे-धीरे गाड़ी आगे बढ़ती है. क्या बातचीत हुई, सही समय आने पर मालूम हो जाएगा.”
आपको बता दें कि अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक के बारे में एनडीए में शामिल रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कोई खबर नहीं थी. बिहार की इन दो पार्टियों ने आपस में बैठकर ही सीटों का बंटवारा कर लिया. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने ये जरूर कहा कि बिहार में पासवान और कुशवाहा की पार्टियों को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी.
एनडीए में होने के बावजूद समय-समय पर उपेंद्र कुशवाहा गठबंधन को आंखें दिखाते रहे हैं. दरअसल वह अगले चुनाव में ज्यादा सीटें चाहते हैं, इस वजह से कई बार गठबंधन और सरकार के खिलाफ देखे गए हैं.
पिछले दिनों कुशवाहा ने बिहार में 'सियासी खीर' का फॉर्मूला दिया था, जिसमें आरजेडी से नजदीकी के संकेत दिख रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह उनका बयान सामाजिक न्याय के बारे में था. वह एनडीए के साथ बने रहेंगे.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी कुशवाहा को अपने महागठबंधन में शामिल होने का कई बार न्योता दे चुके हैं. अब ऐसे में ये जो साथ बैठे मीटिंग करने की तस्वीर आई, वो कुशवाहा के स्टैंड को आरजेडी की ओर थोड़ा झुकता हुआ दिखा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Oct 2018,08:22 PM IST