मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSS ने दिया संकेत, नोटबंदी से यूपी चुनाव में बढ़ेगी BJP की टेंशन

RSS ने दिया संकेत, नोटबंदी से यूपी चुनाव में बढ़ेगी BJP की टेंशन

संघ की समन्वय समिति की बैठक में संघ परिवार ने बीजेपी को ‘नोटबंदी’ की स्थिति को जल्द सामान्य करने को कहा

नवनीत गौतम
पॉलिटिक्स
Published:
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो: Reuters)
i
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो: Reuters)
null

advertisement

नोटबंदी के बाद यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ती जा रही है. 17 और 18 दिसंबर को लखनऊ में हुई आरएसएस की समन्वय बैठक में इसके संकेत मिले हैं.

विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो बैठक से पहले आरएसएस सहित संघ परिवार के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों से इस बारे में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था.

‘हालात जल्द सामान्य हों या चुनाव की तरीख आगे बढ़े’

सूत्रों ने बताया कि बैठक में संघ ने बीजेपी से कहा कि इन हालात में पार्टी के लिए चुनाव में जीत सुनिश्चित करना संभव नहीं है. ऐसे में पार्टी या तो जल्द से जल्द नोटबंदी के बाद पैदा हुई परेशानियों को खत्म करे या फिर चुनाव की तारीख आगे बढ़े. यही राय वीएचपी, एबीवीपी और भारतीय मजदूर संघ की भी थी.

फोटो: PTI
नोटबंदी के बाद 15 दिनों तक माहौल पूरी तरह पार्टी के पक्ष में था. सभी लोग थोड़ी परेशानी के बावजूद सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे थे, लेकिन जब लोगों की दिक्कतें समय के साथ खत्म नहीं हुईं, तो माहौल अचानक बदलने लगा. 
सूत्र

माहौल में अचानक आया बदलाव

संघ से जुड़े एक बड़े प्रचारक ने बताया कि नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद दो चीजें पार्टी के पक्ष में माहौल बना रही थीं. इनमें एक थी- कालेधन पर लगाम लगने का भरोसा. दूसरी- गरीब और अमीर के बीच का अंतर कम होने की उम्‍मीद. लेकिन जब 30 दिन बाद भी कैश की किल्लत खत्म नहीं हुई, तो जनता में निराशा बढ़ी.

फोटो: PTI
सूत्रों ने बताया कि ऐसे में विपक्षी पार्टी यह मेसेज देने में भी कुछ हद तक कामयाब रही है कि नोटबंदी से अमीरों को या कालाधन रखने वालों को कोई खास परेशानी नहीं हुई है, जबकि गरीबों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

बीजेपी सांसदों ने भी चेताया था

इससे पहले इस बारे में कुछ बीजेपी सांसद भी पार्टी आलाकमान को आगाह कर चुके हैं. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष को स्थिति से अवगत कराया था. इस दौरान यूपी से कई अन्य सांसद भी वहां मौजूद थे.

खासतौर पर चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के सांसदों और अन्य लोगों ने अमित शाह से कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो चुनाव में पार्टी को झटका लग सकता है.

पीएम की तय की गई 50 दिनों की समय सीमा जल्द ही खत्म होने वाली है, लेकिन बैंकों और एटीएम के बाहर स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. अगर 50 दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए, तो जनता को क्या जवाब देंगे?
नाम न छापने की शर्त पर एक सांसद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में कैशलेस सिस्टम दूर की कौड़ी

नोटबंदी के बाद जिस तरह पीएम अपनी रैलियों में कैशलेस सोसायटी के लिए लोगों को आगे आने के लिए कह रहे हैं, वह यूपी में तो संभव होता नहीं दिख रहा है. इसके पीछे 2 फैक्टर हैं.

पहला: शिक्षा का अभाव

देश के बाकी राज्यों के मुकाबले यूपी में शिक्षा का अभाव काफी ज्यादा है. ऐसे में लोगों को कैशलेस सिस्टम के लिए तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया होगी. यहां अब भी ऐसे लोग हैं, जिनके पास फोन तो है, लेकिन उसके इस्तेमाल के लिए वे अब भी दूसरों की मदद लेते हैं.

दूसरा: नेटवर्क की कमी

भले ही कंपनियां पूरे देश में सबसे तेज नेटवर्क का दावा करती हों, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि लोग दूरदराज के इलाकों में लोग अब भी कनेक्टिविटी की समस्या से जूझते हैं.

नंबर वन की रेस से बाहर बीजेपी?

राजनीतिक पंडि‍तों की मानें, तो नोटबंदी से पहले बीजेपी प्रदेश में नंबर 1 की रेस में दौड़ रही थी, लेकिन अब जिस तरह का माहौल बना है, उससे यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि पार्टी इस रेस में काफी पिछड़ी है. संघ, पार्टी और पार्टी के शुभचिंतकों के बयान साफ इशारा कर रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी की परेशानी बढ़ने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT