advertisement
महाराष्ट्र सरकार के अतिथि गृह सह्याद्री गेस्ट हाउस में होने वाली आरएसएस के मुस्लिम संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की इफ्तार पार्टी के आयोजन पर विवाद हो गया है. ये पार्टी आज है. आरटीआई कार्यकर्ता आदिल खत्री ने राज्यपाल से इस आयोजन की शिकायत भी की है. आदिल ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव और सीएम फडणवीस को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सरकारी गेस्ट हाउस ऑफिस से जुड़े काम के इस्तेमाल के लिए होना चाहिए. यहां किसी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता.
आरटीआई कार्यकर्ता ने इस राजनीति के मकसद से आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम बताया है साथ ही इसे रद्द करने की मांग की है.
विपक्ष भी इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की इस इफ्तार पार्टी को आरएसएस का ढोंग बताया है. वहीं एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा कि अगर आरएसएस का ह्रदय परिवर्तन हो रहा है तो अच्छी बात है लेकिन इफ्तार का आयोजन आरएसएस को करना ही है तो आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत को करना चाहिए. हम इसका स्वागत करेंगे इस तरह सरकारी गेस्ट हाउस में लोगों को बुलाना ठीक नहीं.
महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को जुलाई 2015 को कहा था कि सह्याद्री गेस्ट हाउस में मीटिंग और वर्कशॉप के नियमों का पालन किया जाए. साथ ही यहां किसी तरह का जनता दरबार आयोजित न किया जाए. सवाल ये है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को इफ्तार पार्टी आयोजित करने की इजाजत किसने दी और मिली कैसे ?
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेताओं ने क्विंट को जानकारी दी है कि इस इफ्तार पार्टी में फिल्मी जगत से जुड़े लोगों को और मुस्लिम देश के राजनेताओं को भी इस इफ्तार के मौके पर आमंत्रित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined