advertisement
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों ने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव मंगलवार को भेजा है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी की बागडोर को संभालकर कांग्रेसियों का मार्गदर्शन करें.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक मजबूत विपक्ष के रुप में निरंकुश बीजेपी सरकार का डटकर मुकाबला कर रही है और आम जनता की आवाज को बुलंद कर रही है.
पायलट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रतिनिधियों की ओर से सर्वसम्मत प्रस्ताव रखकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के लिए अनुरोध किया जिसका अनुमोदन कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने किया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव कांग्रेस महासचिव डॉ. सी. पी. जोशी ने रखा जिसका अनुमोदन वरिष्ठ विधायक प्रद्युम्र सिंह ने किया.
बता दें कि राहुल गांधी को पूरी तरह से कब कांग्रेस की कमान सौंपी जाएगी या कब वो खुद इस पद को संभालेंगे इसपर काफी लंबे समय से संशय बना हुआ है. ऐसी अटकलें हैं कि कुछ ही महीनों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं. पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता खुले तौर पर इस बात की वकालत करते आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined