मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पायलट मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, 24 जुलाई को आएगा फैसला

पायलट मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, 24 जुलाई को आएगा फैसला

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान कैबिनेट की बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री निवास में होगी.

पायलट मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, 24 जुलाई को आएगा फैसला

राजस्थान के DGP भूपेंद्र यादव ने पत्र लिखकर हरियाणा के DGP और दिल्ली पुलिस के आयुक्त से राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयासों से संबंधित एक मामले में विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में सहयोग की मांग की.

कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक आज जयपुर के फेयरमोंट होटल में होगी.

पायलट,18 विधायकों की याचिका पर HC में कल सुबह सुनवाई

विधानसभा स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और 18 विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच 21 जुलाई सुबह 10:30 बजे सुनवाई करेगी.

वॉयस सैंपल और बयान लेने के लिए एसओजी ने भेजा नोटिस: शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा,

  • राजस्थान पुलिस के एसओजी ने मेरे निजी सचिव के जरिए एक नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्होंने मुझसे मेरा बयान दर्ज कराने और वॉयस सैंपल देने के लिए कहा है.
  • मैं चाहता हूं कि पहले वे ऑडियो क्लिप्स की प्रमाणिकता जांचें, किसकी अनुमति से उनको रिकॉर्ड किया गया? उनको किसने रिकॉर्ड किया? पहले वे प्रमाणिकता के साथ आएं. मैं पहले ही कह चुका हूं कि किसी भी तरह की इन्क्वायरी के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं.

संजय जैन ने मुझे वसुंधरा राजे से मिलने के लिए कहा था:कांग्रेस विधायक

संजय जैन 8 महीने पहले मेरे पास आया था. उसने मुझसे वसुंधरा जी और दूसरे लोगों से मिलने के लिए कहा था. उसके जैसे कुछ दूसरे एजेंट भी हैं. लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. संजय जैन लंबे वक्त से सक्रिय है.
राजेंद्र गुडा, कांग्रेस विधायक

मंत्री पद छोड़े शेखावत: माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने जयपुर में कहा, 'केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम अब FIR में आ गया है और उनकी आवाज को ऑडियोटेप में भी पहचान लिया गया है. अब वे केंद्रीय मंत्री के पद पर क्यों बने हुए हैं? कांग्रेस की मांग है कि या तो वे इस्तीफा दें या फिर उन्हें हटाया जाए, ताकि वे जांच प्रभावित न कर सकें.'

राज्यपाल से मिले अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें समर्थन दे रहे विधायकों की लिस्ट सौंपी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में अगले हफ्ते फ्लोर टेस्ट हो सकता है.

अब राज्य सरकार से मांगा गया जवाब

राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सामने आए ऑडियो क्विप को लेकर भले ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई हो, लेकिन अब राज्य सरकार इस मामले में घिर सकती है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राजस्थान सरकार से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टेपिंग पर रिपोर्ट मांगी: ANI सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टेपिंग वाले मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

गहलोत गवर्नर कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोह गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट करने राजभवन पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गहलोत से मिलीभगत की बातों पर वसुंधरा राजे ने दी सफाई

राजस्थान की सियासत में पिछले दिनों से बाते हो रही थीं कि वसुंधरा राजे ने अपने करीबी विधायकों को फोन करके कहा है कि वो गहलोत सरकार का समर्थन करने इसी के बाद अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्विटर पर सफाई दी है और पार्टी और विचारधारा को लेकर निष्ठा जताई है.

भारतीय ट्राइबल पार्टी ने गहलोत सरकार अपना समर्थन पत्र दिया

भारतयी ट्राइबल पार्टी ने अपना समर्थन पत्र राज्सथान के मुख्यमंत्री अशोह गहलोत को सौंप दिया है.

संजय जैन को राजस्थान पुलिस के SOG की 4 दिन की रिमांड

जयपुर की एक अदालत ने संजय जैन को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया.

BJP कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं तो हरियाणा में SOG को क्यों रोका गया: डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,

  • राजस्थान की SOG पुलिस को हरियाणा की BJP सरकार की पुलिस के द्वारा रोका गया और जब तक रोके रखा जब तक वहां पर ठहरे हुए विधायकों को वहां से चोर रास्ते से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर दिया गया. ये संविधान और कानून के खिलाफ है.
  • अगर BJP कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं है तो हरियाणा रिजॉर्ट में BJP की सरकार के द्वारा हरियाणा पुलिस लगाकर SOG को क्यों रोका गया.

गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार

मायावती बोलीं- राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें राज्यपाल

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन और बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टैप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी और असंवैधानिक काम किया है
  • इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठापठक और सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो

मामले की सुनवाई सोमवार तक टली, स्पीकर मंगलवार तक नहीं उठा सकते

पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान HC में की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है. साथ ही बेंच ने कहा है कि नोटिस के संबंध में मंगलवार तक कोई कदम न उठाएं.

हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू हुई

पायलट गुट की तरफ से हरीश साल्वे के बाद वकील मुकुल रोहतगी अपनी दलीलें रख रहे हैं. रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि ये मामला दसवीं अनुसूची के तहत नहीं आता है. साथ ही उन्होंने विधायकों के 'बोलने की आजादी' का मुद्दा भी उठाया.

सचिन खेमे की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने दी दलीलें

लाइव लॉ के मुताबिक, पायलट खेमे की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने 17 जुलाई को दलील दी कि व्हिप घरों या होटलों में बैठक पर लागू नहीं होता, ये केवल सदन के अंदर कार्यवाही पर लागू होता है. उन्होंने यह भी दलील दी कि पार्टी का व्हिप सिर्फ तभी लागू होता है जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो.

साल्वे ने विधायकों के बोलने की आजादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने दलील दी कि अयोग्यता नोटिस 'अभिव्यक्ति की आजादी' और आंतरिक चर्चा को रोकने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि सीएम के "तानाशाहीपूर्वक कामकाज" के बारे में असहमति जताना एक आंतरिक मामला है.

HC में पायलट खेमे के विधायकों की याचिका पर सुनवाई जारी

राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच सचिन पायलट और 18 अन्य ‘बागी’ कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है. विधायकों की इस याचिका में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से उन्हें जारी (सदन की सदस्यता से) अयोग्यता के नोटिसों को चुनौती दी गई है.

राजस्थान में घमासान जारी है. राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच सचिन पायलट और 18 अन्य ‘बागी’ कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है. विधायकों की इस याचिका में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से उन्हें जारी (सदन की सदस्यता से) अयोग्यता के नोटिसों को चुनौती दी गई है.दूसरी तरफ राजस्थान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दो अन्य के खिलाफ ऑडियो क्लिप मामले में कांग्रेस के महेश जोशी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.

राजस्थान में घमासान जारी

सचिन पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई

केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Jul 2020,01:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT