advertisement
राजस्थान के DGP भूपेंद्र यादव ने पत्र लिखकर हरियाणा के DGP और दिल्ली पुलिस के आयुक्त से राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयासों से संबंधित एक मामले में विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में सहयोग की मांग की.
कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक आज जयपुर के फेयरमोंट होटल में होगी.
विधानसभा स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और 18 विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच 21 जुलाई सुबह 10:30 बजे सुनवाई करेगी.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा,
कांग्रेस नेता अजय माकन ने जयपुर में कहा, 'केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम अब FIR में आ गया है और उनकी आवाज को ऑडियोटेप में भी पहचान लिया गया है. अब वे केंद्रीय मंत्री के पद पर क्यों बने हुए हैं? कांग्रेस की मांग है कि या तो वे इस्तीफा दें या फिर उन्हें हटाया जाए, ताकि वे जांच प्रभावित न कर सकें.'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें समर्थन दे रहे विधायकों की लिस्ट सौंपी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में अगले हफ्ते फ्लोर टेस्ट हो सकता है.
राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सामने आए ऑडियो क्विप को लेकर भले ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई हो, लेकिन अब राज्य सरकार इस मामले में घिर सकती है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राजस्थान सरकार से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टेपिंग वाले मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोह गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट करने राजभवन पहुंचे हैं.
राजस्थान की सियासत में पिछले दिनों से बाते हो रही थीं कि वसुंधरा राजे ने अपने करीबी विधायकों को फोन करके कहा है कि वो गहलोत सरकार का समर्थन करने इसी के बाद अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्विटर पर सफाई दी है और पार्टी और विचारधारा को लेकर निष्ठा जताई है.
भारतयी ट्राइबल पार्टी ने अपना समर्थन पत्र राज्सथान के मुख्यमंत्री अशोह गहलोत को सौंप दिया है.
जयपुर की एक अदालत ने संजय जैन को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है
पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान HC में की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है. साथ ही बेंच ने कहा है कि नोटिस के संबंध में मंगलवार तक कोई कदम न उठाएं.
पायलट गुट की तरफ से हरीश साल्वे के बाद वकील मुकुल रोहतगी अपनी दलीलें रख रहे हैं. रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि ये मामला दसवीं अनुसूची के तहत नहीं आता है. साथ ही उन्होंने विधायकों के 'बोलने की आजादी' का मुद्दा भी उठाया.
लाइव लॉ के मुताबिक, पायलट खेमे की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने 17 जुलाई को दलील दी कि व्हिप घरों या होटलों में बैठक पर लागू नहीं होता, ये केवल सदन के अंदर कार्यवाही पर लागू होता है. उन्होंने यह भी दलील दी कि पार्टी का व्हिप सिर्फ तभी लागू होता है जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो.
साल्वे ने विधायकों के बोलने की आजादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने दलील दी कि अयोग्यता नोटिस 'अभिव्यक्ति की आजादी' और आंतरिक चर्चा को रोकने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि सीएम के "तानाशाहीपूर्वक कामकाज" के बारे में असहमति जताना एक आंतरिक मामला है.
राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच सचिन पायलट और 18 अन्य ‘बागी’ कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है. विधायकों की इस याचिका में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से उन्हें जारी (सदन की सदस्यता से) अयोग्यता के नोटिसों को चुनौती दी गई है.
राजस्थान में घमासान जारी है. राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच सचिन पायलट और 18 अन्य ‘बागी’ कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है. विधायकों की इस याचिका में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से उन्हें जारी (सदन की सदस्यता से) अयोग्यता के नोटिसों को चुनौती दी गई है.दूसरी तरफ राजस्थान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दो अन्य के खिलाफ ऑडियो क्लिप मामले में कांग्रेस के महेश जोशी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.
राजस्थान में घमासान जारी
सचिन पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई
केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Jul 2020,01:58 PM IST