advertisement
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया. अब एक बार फिर कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने की खबरें सामने आ रही हैं. इन्हीं खबरों के बीच पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाने वाले संजय झा ने एक दावा कर दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि करीब 100 कांग्रेस नेताओं ने पॉलिटिकल लीडरशिप को बदलने और एक पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. लेकिन इसके तुरंत बाद कांग्रेस की तरफ से इसे खारिज कर दिया गया.
कांग्रेस ने संजय झा को पहले प्रवक्ता पद से और बाद में पार्टी से निलंबित कर दिया था. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन तोड़ने की वजह से सस्पेंड किया गया. उन्होंने राजस्थान के सियासी संकट के दौरान पायलट को सीएम बनाने की वकालत की थी.
कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि ऐसा कोई भी लेटर कांग्रेस के किसी भी नेता या फिर सांसद ने नहीं लिखा है. ये बीजेपी की चाल है, वो फेसबुक के साथ अपने संबंधों का जो खुलासा हुआ है उससे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा,
"मीडिया और टीवी डिबेट गाइडेंस के स्पेशल मिस इंफॉर्मेशन ग्रुप को उसके वॉट्सऐप पर बताया गया कि कांग्रेस के उस लेटर पर स्टोरी चलानी है जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. ये फेसबुक और बीजेपी के लिंक से ध्यान भटकाने के लिए किया गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined