advertisement
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना की नजर गोवा पर है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही गोवा में चमत्कार होगा. गोवा ही नहीं संजय राउत ने देश के दूसरे राज्यों में भी शिवसेना के विस्तार का दावा करते हुए कहा है कि अब हम देश में नॉन बीजेपी पॉलिटिकल फ्रंट बनाने की कोशिश करेंगें.
साल 2017 में जब गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब वहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी. 40 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत थी. कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से 4 सीटें कम 17 सीटें मिली थीं. बात बीजेपी की करें तो उसे सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से 7 सीटें कम यानी 13 सीटें मिली थीं. लेकिन राज्यपाल ने बीजेपी को न्योता दिया था. एमजीपी के 3 और जीएफपी के 3 और दो निर्दलियों को मिलाकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र’ से मोदी, सोनिया गांधी और पवार के लिए सबक
शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है और उद्वव ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम बन चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद अब शिवसेना बीजेपी को गोवा में भी मात देने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- आंध्र से गोवा और कर्नाटक तक ‘अनैतिक दलबदल’, फिर भी एक अजीब चुप्पी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined