मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sanjay Singh Interview: "INDIA गुट की सरकार बनेगी, BJP को 180 से अधिक सीटें नहीं आएंगी"

Sanjay Singh Interview: "INDIA गुट की सरकार बनेगी, BJP को 180 से अधिक सीटें नहीं आएंगी"

AAP सांसद संजय सिंह कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में 6 महीने जेल में रहने के बाद अब जमानत पर बाहर हैं.

शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sanjay Singh Interview: जेल, केजरीवाल की गिरफ्तारी, INDIA गुट- क्या बोले संजय सिंह?</p></div>
i

Sanjay Singh Interview: जेल, केजरीवाल की गिरफ्तारी, INDIA गुट- क्या बोले संजय सिंह?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली शराब नीति मामले में 6 महीने जेल में रहे और अब जमानत पर बाहर हैं. सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिलने से पार्टी को लोकसभा चुनाव के पहले बूस्टर डोज मिला है. जब पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया जैसे पार्टी के बड़े नेता पहले से ही जेल में हैं, ऐसे में संजय सिंह के बाहर आने से चुनाव के दौरान पार्टी को कैंपेन करने में मदद मिलेगी.

संजय सिंह ने क्विंट हिंदी के साथ दिल्ली शराब नीति, लोकसभा चुनाव, बीजेपी, राम मंदिर, इंडिया ब्लॉक, AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप से लेकर राघव चड्ढा कहां हैं जैसे सवालों पर खुलकर बात की.

कभी सोचा था कि जेल भी जाना पड़ेगा?

संजय सिंह: नहीं ऐसा नहीं है कि सोचा ही नहीं था. मेरी ये कोई पहली जेल यात्रा नहीं है, इससे पहले भी मैं कई आंदोलन के दौरान जेल जा चुका हूं. जब आप राजनीति में हैं तो लोग माला भी पहनाते हैं, तालियां भी बजाते हैं और जब विपक्ष की ऐसी तानाशाह सरकार हो तो जेल भी जाना पड़ सकता है. खासतौर से जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं तो जेल जाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.

जब AAP राजनीति में आई तो भ्रष्टाचार विरोधी कैंपेन के आधार पर चुनाव जीता. आज बीजेपी AAP पर वही आरोप लगा रही.

संजय सिंह: बीजेपी कैसे कब्जा कर सकती है? बीजेपी का भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना उसी तरह से है जैसे ओसामा बिन लादेन और डाकू गब्बर सिंह अहिंसा पर उपदेश देते थे. केवल गोदी मीडिया उनके सपोर्ट में है तो क्या वे भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल सकते हैं? आप अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाएंगे फिर उन्हीं को गले लगाकर वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री बना देंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलेंगे. हसन मुश्रीफ पर आरोप लगाएंगे और उन्हें मंत्री बनाएंगे, प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाएंगे फिर शामिल कर लेंगे अपने साथ.

अगर आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो उसे वापस लेने की जरूरत क्यों पड़ी?

संजय सिंह: यही शराब नीति पंजाब में चल रही है. वापस इसलिए लिया क्योंकि दिल्ली में जो ठेके निर्धारित किए गए थे यानी पुरानी नीति में जितने ठेके थे उतने ही नई नीति में थे. लेकिन इन्होंने एक भी ठेका खोलने नहीं दिया और इसी के कारण सरकार को घाटा हुआ और इसे वापस लेना पड़ा. ये गलत प्रचारित किया जाता है कि उसमें कुछ गड़बड़ियां थी इसलिए हमने उसको वापस लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AAP के सबसे बड़े नेता को जेल में डालने का रिस्क बीजेपी क्यों लेगी?

संजय सिंह: अगर 400 पार का नारा सही होता तो कतई मोदी जी ऐसा काम नहीं करते. अगर किसी नेता को लगता है कि वो एकतरफा चुनाव जीत रहा है तो वो कभी हथकंडे नहीं अपनाएगा. दो-दो सीटिंग चीफ मिनिस्टर को जेल में डाल दिया, सांसदों को, मंत्री को जेल में डाल दिया. बीजेपी को डर है. राहुल गांधी ने जो कहा था कि बीजेपी को 180 सीटें आएंगी, वो लगभग सही है.

क्या AAP के कई अहम नेताओं के जेल जाने से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है?

संजय सिंह: एकदम नहीं. लोगों के सामने सच आया है. और ये भी सच सामने आया है कि शराब घोटाला तो दरअसल बीजेपी ने किया है. शरत रेड्डी से 60 करोड़ बीजेपी ने लिए हैं, उसकी तो मनी ट्रेल भी आ गई है.

अगर केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा तो क्या सुनीता केजरीवाल सीएम बनेंगी?

संजय सिंह: इस समय कम्युनिकेशन में वही हैं. उन्हीं की मुलाकात हो पा रही है, उन्हीं से बातचीत हो पा रही है. जो निर्देश केजरीवाल जी का आता है वो उनके माध्यम से हम सब तक पहुंचता है. हम कई बार बता चुके हैं - केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT