advertisement
तमिलनाडु में चल रहा राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है. एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला ने कहा कि उन्होंने काफी सब्र किया है और अब रविवार से अन्य विधायकों के साथ वो दूसरी तरह की लड़ाई लड़ेंगी.
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण में देरी, पार्टी को तोड़ने के मकसद से की जा रही है.
इससे पहले शशिकला ने राज्यपाल को जल्द कार्यवाही करने को लेकर चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने अपने पास पूर्ण बहुमत होने का दावा किया. उन्होंने लिखा कि पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा दिए हुए 7 दिन हो चुके है इसलिए तमिलनाडु के हित में जल्द फैसला लिया जाए.
शनिवार को शशिकला चेन्नई में कूवथूर के गोल्डन-बे रिजॉर्ट में विधायकों से मिलने भी गईं. इसी जगह पर वो सभी विधायक मौजूद हैं, जिनका शशिकला को समर्थन प्राप्त है. यहां उन्होंने कहा,
हालांकि सत्ता को लेकर चल रही उठापटक के बीच शशिकला को एक झटका भी लगा जब राज्य के मंत्री के पंडीयाराजन और पार्टी प्रवक्ता सी. पोन्नैयन ने शनिवार को ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे का फैसला लिया.
पार्टी पन्नीरसेल्वम और शशिकला के दो गुटों में बंटी हुई है. दोनों ही नेता राज्य में सरकार गठन के लिए बहुमत अपने साथ होने का दावा कर रहे हैं.
-इनपुट एजेंसियों से
यह भी पढ़ें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined