मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी ने कहा- 2019 तक 4 करोड़ परिवारों को 24 घंटे बिजली

पीएम मोदी ने कहा- 2019 तक 4 करोड़ परिवारों को 24 घंटे बिजली

क्या है सौभाग्य योजना, कैसे और किसको मिलेगा फायदा यहां जानिए

अभय कुमार सिंह
पॉलिटिक्स
Updated:


(फोटो-PTI)
i
(फोटो-PTI)
null

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए नई स्कीम ‘सौभाग्य योजना’ लॉन्च की. साल 2019 तक हर घर को बिजली पहुंचाने की इस योजना के बारे में पीएम क्या कह रहे हैं यहां देखिए

पीएम के संबोधन की खास बातें

  • प्रधानमंत्री सहज बिजली और घर योजना यानी सौभाग्य देश के गरीबों और महिलाओं के लिए है, 2019 तक हर घर में 24 घंटे बिजली होगी
  • देश के 4 करोड़ परिवार या घर ऐसे हैं जिनमें बिजली नहीं है, देश के 25 करोड़ परिवारों में से 4 करोड़ परिवारों के पास बिजली नहीं है, सोचिए कैसी होगी उनकी हालात
  • एडिसन ने कहा था कि हम बिजली को इतना सस्ता बना देंगे कि सिर्फ अमीर ही मोमबत्तियां जला पाएंगे, लेकिन आज भी ये बात सही नहीं हो सकी है.
  • सरकार देश के हर ग्रामीण और शहरी घर में बिजली कनेक्शन जोड़ने का आज संकल्प करती है
  • किसी भी तरह का बिजली शुल्क गरीब से नहीं लेगी, सरकार घर तक आकर बिजली देगी
  • प्रधानों और ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, गरीबों को सरकार घर-घर जाकर बिजली देगी
  • -16 हजार करोड़ का खर्च इस पर आएगा, इसका बोझ किसी गरीब पर नहीं डाला जाएगा
  • सरकार ने गरीब को सौभाग्य देने का संकल्प हम सिद्ध करेंगे
संकल्प करें तो सिद्ध भी करें
पीएम मोदी
  • सरकार ने 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने का सबक लिया था, जहां आजादी के बाद से बिजली नहीं थी, मैंने लाल किले से संकल्प लिया था.
  • इन 18 हजार गांवों में से सिर्फ 3 हजार गांंव ही रह गए हैं जहां बिजली नहीं है, हम तय समय के अंदर इन बचे हुए गांवों में भी बिजली पहुंचा देंगे.
  • अफसरों का ऐसा है कि अगर हिम्मत से उन्हें आह्वान करें तो वो काम कर देते हैं और उन्होंने कर दिखाया
  • सौभाग्य योजना, सरकार की इच्छाशक्ति का प्रतीक है, देश में व्यवस्था सुधार का भी प्रतीक है

देश में बिजली संकट खत्म हो रहा है

  • पिछली सरकारों के दौरान बिजली घरों में कोयला नहीं, जैसी ब्रेकिंग न्यूज टीवी चैनलों पर चला करती थी, अब ऐसा देखा है क्या आपने
  • अब ऐसा माहौल है कि कोयला हमारे यहां एक्सेस में है, सरकार बनने के बाद से ही उर्जा और उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया
  • पहली बार कोयला खादानों का रि-ऑक्शन हुआ है, पिछली सरकारों उत्पादन जहां कम होता जा रहा था अब सरकार के इन तीन सालों में ही हमने उत्पादन को बढ़ाया
  • पिछली सरकार की 5 साल में कोयला उत्पादन की तुलना हमारी सरकार से की जाए तो महज 3 साल में ही, कोयला उत्पादन पिछली 5 साल के मुकाबले 1.5 गुना है.
  • पिछली सरकार में कोयला घोटाला हुआ, हमने पारदर्शी योजना लागू की है.
  • हमारी सरकार क्लीन एनर्जी को बढावा देने में विश्वास रखती है, तीन सालों में ही हमने रिन्यूअल एनर्जी में दोगुने का इजाफा किया है, वहीं सोलर एनर्जी में इसी अवधि में 5 गुने का इजाफा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसने सोचा था ऐसी सरकार आएगी: पीएम

पीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि किसे पता था ऐसी सरकार आएगी जो

-30 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाएगी

-गरीबों को बेहद मामूली फीस पर कई सारी योजनाओं का लाभ देगी

उर्जा राज्यमंत्री, आरके सिंह ने क्या कहा

  • हर घर में बिजली देना ही हमारा लक्ष्य और हम करेंगे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि सिर्फ बिजली पहुंचाना ही काफी नहीं, 24 घंटे बिजली देना होगा, इसलिए योजना का नाम प्रधानमंत्री योजना रखा गया
  • लोड शेडिंग को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा
  • सोलर पैनल से भी बिजली दी जाएगी

क्या है सौभाग्य योजना, किसे मिलेगा फायदा?

  • सौभाग्य है- ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’
  • हर घर को 31 मार्च 2019 तक 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की केंद्र सरकार की योजना
  • घर के पास ही बिजली का पोल
  • मिलेगा एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्ज प्वाइंट
  • रेडियो, टीवी चलाना होगा संभव
  • गरीब वंचित परिवारों को बिजली कनेक्शन मुफ्त
  • बाकी वंचित परिवारों से 50 रुपये की 10 किस्त, कुल 500 रुपये
  • बिजली कंपनियों के प्रतिनिधि घर तक आएंगे
  • पहचान पत्र देखकर बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे

बजट

  • योजना पर कुल खर्च 16320 करोड़ रुपये है
  • सरकारी बजट की सहायता 12320 करोड़ रुपये
  • भारत सरकार से 60 फीसदी का अनुदान मिलेगा वहीं विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए ये अनुदान 85 फीसदी का होगा
  • राज्य सरकार से 10 फीसदी का अनुदान मिलेगा, विशेष विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए ये अनुदान 5 फीसदी का होगा
  • वित्तीय संस्थान 30 फीसदी का अनुदान देंगे.

कुछ और खास बातें

  • 31 मार्च 2019 तक देश के हर गांव को मिल पाएगी बिजली
  • ट्रांसफॉर्मर, मीटर और तार जैसे बिजली उपकरणों पर सब्सिडी
  • शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
  • सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा में होगा सुधार
  • केरोसिन का मिल सकेगा विकल्प
  • राज्यों सरकारों को बिजलीकरण प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Sep 2017,06:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT