advertisement
राफेल डील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस को फटकार लगाई है. इसके बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रहित को परे रख राजनीति करने वाली कांग्रेस और राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने और संसद का वक्त बर्बाद करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वायुसेना के लिये फ्रांस की कंपनी दसॉ एविऐशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद के मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है. साथी ही कोर्ट ने इस सौदे में कथित संज्ञेय अपराध के लिये प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को निशाने पर लिया है. शाह ने कहा है कि कोर्ट का फैसला उन राजनीतिक दलों को करारा जवाब है, जो राफेल डील पर आधारहीन आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे.
अमित शाह ने कहा है कि आधारहीन आरोप लगाने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को इस देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान राफेल डील को लेकर बेवजह हंगामा किया गया.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में नरेंद्र मोदी सरकार को गुरुवार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined