मेंबर्स के लिए
lock close icon

झारखंड में बीजेपी को झटका, AJSU और LJP ने पकड़ी अलग राह

आजसू ने बीजेपी की उन सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं, जिन्हें वो अपनी सीटें मानती है

दीपक के मंडल
पॉलिटिक्स
Updated:
झारखंड में आजसू ने बीजेपी की कुछ सीटों पर उतारे अपने कैंडिडेट.रघुवर दास की चिंता बढ़ी 
i
झारखंड में आजसू ने बीजेपी की कुछ सीटों पर उतारे अपने कैंडिडेट.रघुवर दास की चिंता बढ़ी 
फोटो : PTI 

advertisement

झारखंड में चुनाव से पहले एनडीए में दरार पैदा हो गई है. बीजेपी की सहयोगी आजसू और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में सीट बंटवारे को लेकर विवाद पैदा हो गया है. आजसू ने 11 नवंबर को अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी . इनमें 3 सीटें ऐसी हैं, जिनके लिए बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि पहले फेज के चुनाव के लिए 13 नवंबर को पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है. एलजेपी ने भी राज्य में 50 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है.

आजसू 19 सीटें मांग रही थी लेकिन 12 पर मानी

दरअसल आजसू गठबंधन की 81 सीटों में से 19 सीटें मांग रही थी लेकिन बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह से पार्टी चीफ सुदेश महतो की मुलाकात के बाद वह 12 सीटों पर लड़ने को राजी हो गई थी. लेकिन उसने उन तीनों पर भी अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है, जिन्हें वह अपने कोटे का मानती है. आजसू ने चक्रधरपुर, सिंदरी और सिमरिया में अपने कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी है. इसके अलावा उसने चंदनकियारी में कैंडिडेट उतारने का मन बनाया है. चक्रधरपुर सीट से बीजेपी ने राज्य में पार्टी प्रमुख लक्ष्मण गिलुआ को टिकट दिया है.

बीजेपी चंदनकियारी और लोहरदगा सीट चाह रही थी. चंदनकियारी सीट मंत्री अमर कुमार बाउरी की है. वहीं लोहरदगा सीट पर वह सुखदेव भगत को खड़ा करना चाहती थी. राज्य में कांग्रेस के चीफ रहे भगत पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.

झारखंड में किसकी कितनी सीटें फोटो :  द क्विंट 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एलजेपी ने 50 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान

इस बीच, एनडीए का एक और घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने भी राज्य में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी चीफ चिराग पासवान ने छह सीटों की मांग की थी. 2014 में उसने एक सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे जीत हासिल नहीं हो सकी थी.

पासवान ने कहा

पार्टी की राज्य इकाई ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.तय किया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी 50 सीटों पर अपने बूते चुनाव लड़ेगी. एलजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन की इच्छुक थी लेकिन उसने ऐसी दिलचस्पी ही जाहिर नहीं की. 

बिहार में बीजेपी की एक अन्य सहयोगी जेडी (यू) ने भी झारखंड चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया है. बीजेपी, एलजेपी और जेडी (यू) मिल कर बिहार में सरकार चला रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Nov 2019,05:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT