advertisement
मशहूर फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी के बयान पर अब सियासी बवाल शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अब उन्हें अवॉर्ड वापसी गैंग की याद दिलाई है. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा ही कहा गया था. शबाना आजमी ने कहा था कि देश में माहौल कुछ ऐसा बन रहा है कि सरकार की आलोचना करने वालों को राष्ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है.
शबना आजमी ने देश में मौजूद कमियों की बात करते हुए कहा था कि इस दौर में कुछ ऐसा माहौत तैयार किया जा रहा है कि सरकार की आलोचना करने वाले को राष्ट्रविरोधी कह दिया जाता है. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि हमारे देश की अच्छाइयों को बताने के साथ-साथ हमें बुराइयों पर भी बात करनी होगी. अगर बुराइयों की बात नहीं होगी तो जरूरी सुधार कैसे हो पाएंगे. लेकिन माहौल इस तरह का बन रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलने पर तुरंत राष्ट्रविरोधी कहा जाता है. लेकिन हमें इससे डरने की जरूरत नहीं है. किसी को भी इनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
इंदौर में आयोजित एक इवेंट में शबाना ने कहा, हम गंगा-जमनी संस्कृति में पले-बढ़े हैं. इसीलिए हमें इन हालातों से घुटने नहीं टेकने चाहिए. भारत एक खूबसूरत देश है. लोगों को विभाजित करने की कोई भी कोशिश इस देश के लिए अच्छी नहीं हो सकती है.
शबाना आजमी हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती हैं. समाज में हो रही कोई भी ऐसी बात जिस पर चर्चा हो, शबाना उसके लिए आवाज उठाती रही हैं. कई मौकों पर उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. उन्हें उनके इसी बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined