मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शरद पवार का कार्यकर्ताओं को मंत्र- RSS से सीखें प्रचार का तरीका

शरद पवार का कार्यकर्ताओं को मंत्र- RSS से सीखें प्रचार का तरीका

पवार ने कहा है कि संघ के स्वयंसेवकों से सीखना चाहिए कि लोगों के संपर्क में कैसे रहा जाए

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
पवार ने कहा है कि संघ के स्वयंसेवकों से सीखना चाहिए कि लोगों के संपर्क में कैसे रहा जाए
i
पवार ने कहा है कि संघ के स्वयंसेवकों से सीखना चाहिए कि लोगों के संपर्क में कैसे रहा जाए
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद हार के वजहों की समीक्षा में जुटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संघ से प्रचार के गुर सीखने की नसीहत दी है. शरद पवार ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों से सीखना चाहिए कि लोगों के संपर्क में कैसे रहा जाए. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों से मिलें.

शरद पवार ने की RSS की तारीफ

गुरुवार को पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्हें आरएसएस कार्यकर्ताओं की तरह प्रचार का एक सिस्टम तैयार करना चाहिए और पूरे तन-मन से मेहनत करनी चाहिए, तभी बड़ी कामयाबी मिलेगी. उन्होंने बीजेपी के एक सीनियर नेता के साथ हुई बातचीत का उदाहरण भी दिया.
शरद पवार ने कहा की रोजाना लोगों से मिलना, उनसे संपर्क में रहना चाहिए. आरएसएस और बीजेपी की इसी रणनीती की वजह से ही आज देश में ज्यादातर सीटों पर कमल खिल रहा है. पवार ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे कार्यकर्ताओं को ये आदत अपनाने की जरूरत है."

ये भी पढ़ें - मोदी,नीतीश,जगन के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी को PK देंगे एनर्जी

“आरएसएस स्वयंसेवक तब तक किसी का पीछा नहीं छोड़ता, जब तक वो उस आदमी या परिवार से खुद बात न कर ले. इसके उलट एनसीपी कार्यकर्ता सिर्फ एक बार ही किसी परिवार का दरवाजा खटखटाता है. अगर घर पर कोई नहीं है तो दूसरी बार वहां जाने का कष्ट नहीं उठाता.”
-शरद पवार, प्रमुख, एनसीपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी नेता की बात का उदाहरण

पवार ने बताया, "जब मैंने बीजेपी के एक सीनियर नेता से यह पूछा कि आपको आरएसएस की विचारधारा पसंद नही है, इसके बावजूद आप आरएसएस कार्यकर्ताओं को प्रचार में शामिल क्यों करते हो. इसपर उस बीजेपी नेता ने कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता काफी ईमानदारी से प्रचार करते है, उन्हें अगर किसी चार-पांच घरो में जाकर प्रचार करने की जिम्मेदारी दी जाती है, तो वो तुरंत वहां पहुंचते है. 5 घरों में से एक घर बंद होगा तो बाद में एक घर के लिए भी वो जाते हैं." पवार ने आगे कहा, "उनका अनुकरण कर हमें भी जनता के बीच जाना होगा. जनता के सवालों पर आवाज उठाएं, घर- घर जाकर लोगों से संवाद साधें."

ये भी पढ़ें - पंजाब कांग्रेस में रार: अमरिंदर ने बदला सिद्धू का मंत्रालय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT