advertisement
“महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.” ये बात एनसीपी चीफ शरद पवार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से कही.
शरद पवार ने कहा, “शिवसेना को समर्थन देने का अभी कोई फैसला नहीं लिया है. पहले कांग्रेस और NCP के नेता आपस में बातचीत करेंगे उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.”
क्विंट को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कांग्रेस हाईकमान शिवसेना को समर्थन देने के लिए पूरी तरह मन नहीं बना पा रहा है.
इससे पहलेरविवार को शरद पवार की अध्यक्षता में एनसीपी नेताओं की अहम बैठक हुई. इसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच बैठक होगी. फिर इसके अगले दिन दोनों पार्टियों (एनसीपी-कांग्रेस) के नेताओं की बैठक होगी और महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फैसला लिया जाएगा.”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर अपना कब्जा किया था. शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार बनाने को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी. शिवसेना ने सीएम पद को लेकर 50:50 का मुद्दा उठाया था, जिसे बीजेपी मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया.
इन सबके बीच राज्यपाल ने बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया, लेकिन कोई भी पार्टी बहुमत नहीं जुटा सकी. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Nov 2019,05:27 PM IST