advertisement
महाराष्ट्र में कुर्सी की कलह में हलचल और तेज हो गई है. मुंबई से दिल्ली तक मुलाकातों का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राउत ने सरकार के गठन में देरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया.
उधर, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते हैं. सोनिया गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा-
शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर शरद पवार ने कहा-
शरद पवार ने कहा कि जिनके खिलाफ चुनाव लड़ा है उनके साथ कैसे जा सकते हैं? हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते हैं.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर एनसीपी चीफ ने कहा-
पवार से जब पूछा गया कि क्या वे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. इस पर उन्होंने इंकार कर दिया.
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए दस दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि महाराष्ट्र में कैसे सरकार बनेगी और सूबे का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? क्योंकि, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी के अपने-अपने दावे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined