मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे बता रहे हैं ‘मराठा टाइगर’ जिंदा है

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे बता रहे हैं ‘मराठा टाइगर’ जिंदा है

शरद पवार ने न सिर्फ अपनी पार्टी की बल्कि पूरे विपक्ष की कमान संभालकर बीजेपी-शिवसेना को कड़ी टक्कर दी. 

आदित्य मेनन
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

"शरद पवार चा धड़ाम धड़ूम." 1990 के दशक का ये नारा शायद 25 साल बाद भी उतना ही दमदार है. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जीत भले ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की हुई, लेकिन नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने साबित कर दिया कि जंग के मैदान में कभी इस मराठा क्षत्रप को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

और क्यों नहीं! शरद पवार ने न सिर्फ अपनी पार्टी की बल्कि पूरे विपक्ष की कमान संभालकर बीजेपी-शिवसेना को कड़ी टक्कर दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पवार की यादगार सतारा रैली

याद कीजिए वो सतारा की रैली. जहां भारी बारिश पड़ती रही, 78 साल के पवार पूरी तरह भीग चुके थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा. उस भाषण में पवार ने सतारा की जनता से माफी मांगी कि उन्होंने उदयनराजे भोसले जैसे नेता को लोकसभा का टिकट दिया. वहीं भोसले जो चुनाव जीतने के कुछ महीने बाद ही पार्टी बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए.

पवार ने जनता से अपनी गलती सुधारने का एक मौका मांगा और इसका असर देखिए. सतारा में एनसीपी की भारी जीत हुई और उदयनराजे की भारी हार.

बात सिर्फ सतारा की नहीं

पवार के गढ़ पश्चिम महाराष्ट्र में एनसीपी ने 25 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी को पीछे छोड़ दिया. मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र में भी एनसीपी ने बीजेपी को टक्कर दी. खास तौर पर ग्रामीण हल्कों में, पवार ने ये भात दोहराई कि धारा-370 से किसानों का क्या लेना देना? हर मुद्दे पर पवार ने फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी की.

टाइगर जिंदा है!

चुनाव से कुछ हफ्तों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शरद पवार के खिलाफ एक केस दर्ज किया. इससे पहले की ईडी का हाथ पवार तक पहुंचता, उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो खुद ईडी के ऑफिस जाएंगे. ईडी के अधिकारी घबरा गए. ईडी ने कहा कि पवार से पूछताछ करने का उनका कोई ईरादा नहीं है. ईडी ने तो अपने कदम पीछे ले लिए, लेकिन इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा.

खास तौर पर मराठा समाज में ये अफवाह फैल गई कि बीजेपी 78 साल के पवार को फंसाना चाहती है. एनसीपी अब महागठबंधन की प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर उभरी है और 78 साल की उम्र में पवार ने साबित कर दिया कि 'टाइगर जिंदा है'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Oct 2019,10:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT