advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जमकर आलोचना हो रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा है कि प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए. कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी के बयान को अस्वीकार्य करार दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान संकेत दिया था कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया था कि मणिशंकर अय्यर के उनके खिलाफ नीच टिप्पणी करने से पहले कुछ पाकिस्तान अधिकारियों और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी.
प्रधानमंत्री के इस बयान पर पूर्व पीएम ने कहा था कि मोदी ने खतरनाक परिपाटी की शुरुआत कर रहे हैं और उन्होंने उनसे इस मामले में देश से माफी मांगने की मांग की थी.
मोदी के बयान की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस तरह आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए. आपने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) और पूर्व रक्षा अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए.
उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए लेकिन वह गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का एंगल ला रहे हैं. एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने देश को तबाह कर दिया है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है.
राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दिन कहा, मोदीजी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में जो कुछ कहा है, वो अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदीजी ने भ्रष्टाचार के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा है. वो (अमित शाह के बेटे ) जयशाह और राफेल सौदे के बारे में चुप हैं.
शिवसेना ने कहा कि गुजरात चुनाव प्रचार में पाकिस्तान को घसीटना चुनाव जीतने की नापाक कोशिश है. बीजेपी के सहयोगी दल ने कहा कि एक प्रधानमंत्री से कार्रवाई की उम्मीद की जाती है, आरोप लगाने की नहीं. मोदी पर निशाना साधते हुये शिवसेना ने कहा कि गुजरात कश्मीर से भी अहम हो गया है. पार्टी के मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने गंभीर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है. हम मोदी की चिंताओं को समझते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए, आरोप नहीं लगाने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined