advertisement
कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे और टोपियों को लेकर कमेंट किया है. थरूर ने कहा कि मोदी अलग-अलग तरह की टोपियां पहनते रहते हैं, लेकिन मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दते हैं. थरूर के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उनकी आलोचना की है.
तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में थरूर ने पीएम के खिलाफ ये विवादित बयान दिया है. थरूर ने कहा:
कांग्रेस नेता शशि थरूर के इस बयान की बीजेपी के कई नेताओं ने आलोचना की है और उनसे माफी मांगने को कहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस बयान को पूर्वोत्तर के लोगों का अपमान बताया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी शशि थरूर की आलोचना की है. उन्होंने कहा यह उनकी विचित्र मानसिकता को दर्शाता है, यह कांग्रेस की मानसिकता है, जिसने पूर्वोत्तर के साथ 70 सालों तक भेदभाव किया.
ये भी पढे़ं-थरूर ने फिर कहा, क्या BJP ‘हिंदू तालिबान’ बनाने की तैयारी में है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined