मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवसेना नेता का RSS चीफ को लेटर-गडकरी 2 घंटे में सुलझा देंगे विवाद

शिवसेना नेता का RSS चीफ को लेटर-गडकरी 2 घंटे में सुलझा देंगे विवाद

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शिवसेना के बीच खींचतान जारी 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
किशोर तिवारी ने मोहन भागवत को लिखा लेटर
i
किशोर तिवारी ने मोहन भागवत को लिखा लेटर
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी तक सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. इस बीच शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को इस मामले पर पहल करने के लिए लेटर लिखा है.

किशोर तिवारी से भागवत से अनुरोध किया है कि वो सरकार बनाने की बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को भेजें. उन्होंने कहा है कि गडकरी 2 घंटे में इस मामले को सुलझा सकते हैं.

हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ी थीं. इस चुनाव में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. बात विपक्षी गठबंधन की करें तो एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है.

इस चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना बीजेपी को सत्ता भागीदारी के 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाकर मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रही है. हालांकि, फिलहाल बीजेपी शिवसेना की इस मांग को मानती नहीं दिख रही.

इस बीच आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मुलाकात करने सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंचे हैं.

शिवसेना से ही होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम: राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने 5 नवंबर को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा,

‘’मुख्यमंत्री सिर्फ शिवसेना से ही होगा. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप ऐसा देखोगे. आप जिसे हंगामा कह रहे हैं, वो हंगामा नहीं है. यह न्याय और अधिकारों की लड़ाई है और जीत हमारी होगी.’’
संजय राउत, शिवसेना

एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की अटकलों पर राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र का फैसला सिर्फ यहीं होगा. उद्धव (ठाकरे) जी इस फैसले को लेंगे. क्या शरद पवार और सोनिया गांधी ने कोई बयान दिया है? राजनीति में हर जगह अफवाहें उड़ती हैं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देंवेंद्र फडणवीस के आवास पर 5 नंवबर को एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा,

‘’महायुती (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) को आम जनता ने चुना है. हम जल्द ही इसके आधार पर सरकार बनाएंगे. बीजेपी फडणवीस के साथ है. उनके नेतृत्व में जल्द ही सरकार बनेगी.’’
चंद्रकांत पाटिल, बीजेपी

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''अभी तक शिवसेना की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, वो जल्द ही इसे देगी. हमारे दरवाजे खुले हुए हैं.''

कांग्रेस-एनसीपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडलने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. राज्यपाल के मुलाकात के बाद, अजित पवार ने कहा कि राज्यपाल से किसानों के हालात पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान पर राज्यपाल से बातचीत हुई.

सांगली और कोल्हापुर के लिए सरकार द्वारा घोषित वित्तीय सहायता अभी तक किसानों तक नहीं पहुंची है, इसलिए हमने सभी किसानों से मदद मांगी.
अजित पवार, एनसीपी

बता दें कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, ये अब भी साफ नहीं हो सका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Nov 2019,04:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT