advertisement
बीजेपी को चुनौती देते हुए शिवसेना ने कहा है कि जिसके पास राज्य में बहुमत है, वह सरकार बना सकते हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "हमें सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं है. जिसके पास बहुमत है वह राज्य में सरकार बना सकता है."
राउत राज्य मंत्री रामदास कदम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बी. एस. कोशियारी से राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी ‘वेट एंड वॉच’ की पॉलिसी अपना रही है. शिवसेना के साथ चर्चा के लिए बीजेपी के दरवादे हमेशा खुले हैं.
लेकिन सूत्र बताते हैं कि बीजेपी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद ना देने पर अड़ी हुई है. बीजेपी का कहना है कि वह मंत्रिमंडल में शिवसेना को बराबर की हिस्सेदारी दे सकती है लेकिन मुख्यमंत्री पद पर कोई बात नहीं होगी.
बता दें, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद और महत्वपूर्ण विभागों की मांग पर अड़ी हुई है. उधर, बीजेपी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने को तैयार नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Nov 2019,05:57 PM IST