मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे बेहद अहम: शिवसेना

बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे बेहद अहम: शिवसेना

शिवसेना ने सोमवार को अपने गठबंधन सहयोगी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पहले ही सबकुछ तय कर चुकी है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे बेहद अहम: शिवसेना
i
बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे बेहद अहम: शिवसेना
(फोटो: The Quint)

advertisement

शिवसेना ने सोमवार को अपने गठबंधन सहयोगी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पहले ही सबकुछ तय कर चुकी है और अब चुनाव के नाम पर महज ईवीएम का बटन दबाने की औपचारिकता बची है. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने एक संपादकीय में अपनी गठबंधन सहयोगी से नाराजगी जताई. इसके बाद एक रीजनल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय राउत ने कहा कि अगले 24 घंटे गठबंधन के लिए काफी अहम होने जा रहे हैं.

साथ ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की योजना की आलोचना करती दिख रही है. शाह ने रविवार को मुंबई में एक रैली में साफ किया था कि महाराष्ट्र में प्रचार अभियान के दौरान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने का मोदी सरकार का फैसला प्रमुख मुद्दा होगा.

शाह तो पहले ही घोषणा कर चुके हैं: शिवसेना

शिवसेना ने कहा, ‘‘शाह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. वो ये भी ठप्पा लगा चुके हैं कि फडणवीस ने निवेश, कृषि, शिक्षा, उद्योग और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति की है. इसलिए अब बस ईवीएम का बटन दबाने की औपचारिकता बची है.’’ पार्टी ने विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी पर भी वार किया. शिवसेना ने कहा ,

‘‘कांग्रेस पार्टी आईसीयू में भर्ती रोगी की तरह है, जबकि एनसीपी खुद की प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है.’’ 

शिवसेना ने पूछा कि क्या कांग्रेस के पास जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं का नेटवर्क है. पार्टी ने कहा कि जहां दोनों विपक्षी दल मुद्दों को उठाने में विफल रहे, वहां शिवसेना ने सरकार में रहने के बावजूद लोगों के मुद्दों को उठाया. पार्टी ने कहा, ‘‘विकास, बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी योजना और फसल बीमा जैसे मुद्दे थे. सरकार में होने के बावजूद शिवसेना लगातार इन मुद्दों को उठाती रही और लोगों की शिकायतों का समाधान किया.’’

(इनपुट: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT