advertisement
राजनीति में अपने विरोधियों पर कीचड़ उछालने की परंपरा चलती आई है. लेकिन मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ है, जो राजनीति में काफी कम ही देखने को मिलता है. यहां बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने विपक्षी दल के सीएम कमलनाथ की तारीफ की है. शिवराज ने आदिवासियों की मांगे मानने पर कमलनाथ का आभार व्यक्त किया.
मध्य प्रदेश में पिछले कई समय से आदिवासी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. शिवराज सिंह ने आदिवासियों के साथ मिलकर सीएम कमलनाथ को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद आदिवासियों की सभी मांगों को कमलनाथ सरकार ने मान लिया.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के ऑफिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम कमलनाथ का आभार व्यक्त किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया, शिवराज सिंह चौहान ने आंदोलनरत बुधनी के आदिवासियों की मांगें मानने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं शिवराज ने मांगे माने जाने के बाद कहा, 'जुल्म सहना भी पाप है. आदिवासियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी और उन्होंने मांगे मान ली. लोकतंत्र की जीत हुई.' शिवराज ने इसके बाद मंगलवार को आदिवासियों के साथ मिलकर विजय जुलूस भी निकाला.
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों पर की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा था, 'कमलनाथ सरकार में दम है तो गरीब आदिवासियों पर कार्रवाई करने के बजाए बड़े बड़े माफियाओं को पकड़कर बताए. कमलनाथ सरकार उन माफियाओं और दलालों को, जो वल्लभ भवन के गलियारों में लूट रहे हैं, जो नोट के बोरे भर रहे हैं, उन्हें जेल नहीं भेजेगी. उन पर कार्रवाई नहीं करेगी. यह सरकार तो सिर्फ गरीब आदिवासियों को प्रताड़ित करेगी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Jun 2019,09:13 AM IST