advertisement
राजधानी दिल्ली में 15 अप्रैल से लागू होने जा रहे ऑड-इवन प्लान को लेकर की जा रही प्रेस कांफ्रेंस में एक युवक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंक दिया.
हालांकि जूता सीएम केजरीवाल को नहीं लगा. जूता फेंकने वाले युवक की पहचान आम आदमी सेना के कार्यकर्ता वेद प्रकाश के रुप में की गई है, जिसे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही दबोच लिया.
आरोपी युवक की शिकायत दिल्ली में दूसरी बार लागू होने जा रहे ऑड-इवन प्लान को लेकर थी. युवक का आरोप है कि ऑड-इवन का दूसरा चरण लागू होने से पहले सीएनजी के नकली स्टिकर्स बांटे जा रहे हैं.
आरोपी युवक ने सीएम केजरीवाल के ऊपर जूता फेंकने से पहले एक सीडी भी फेंकी. युवक का दावा है कि उसने सीएनजी के नकली स्टिकर्स बांटे जाने को लेकर स्टिंग किया है. युवक के मुताबिक उसने इस सिलसिले में सीएम केजरीवाल से शिकायत भी की थी, लेकिन इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
बहरहाल, ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2016,05:22 PM IST