advertisement
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि आम चुनाव में कांग्रेस मुख्य खिलाड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हर राज्य की जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों को आपसी साझेदारी बनानी होगी.
बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मुकाबले के सवाल पर येचुरी ने कहा:
बता दें, हाल ही में सीपीएम की पार्टी कांग्रेस में येचुरी को अगले 3 साल के लिये पार्टी का दोबारा महासचिव चुना गया. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों के शीर्ष नेताओं ने येचुरी को महासचिव बनाये जाने पर बधाई दी. बधाई देने वाले नेताओं को धन्यवाद करते हुये येचुरी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं को उम्मीद है कि हम-सब मिलकर काम करेंगे.
अगले आम चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीति के सवाल पर येचुरी ने कहा, ‘‘यह उस समय की जमीनी हकीकत पर निर्भर करेगा, पार्टी की केन्द्रीय समिति उस समय ही कोई फैसला करेगी. लेकिन किसी मोर्चे के गठन या कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल न पहले था और न ही अब होगा.''
उन्होंने साफ किया, ‘‘इस तरह के तमाम मोर्चों का हमारा पुराना अनुभव रहा है, लेकिन इन्हें समर्थन देने का हमारा फैसला हमेशा इनकी नीतियों पर आधारित रहा है.”
5 दिन तक चली पार्टी कांग्रेस में उभरी भविष्य की कार्ययोजना के सवाल पर येचुरी ने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लक्ष्य के साथ सीपीएम एकजुट होकर काम करेगी.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined