मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीताराम येचुरी बोले- 2019 चुनाव में कांग्रेस मेन प्‍लेयर नहीं होगी

सीताराम येचुरी बोले- 2019 चुनाव में कांग्रेस मेन प्‍लेयर नहीं होगी

बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मुकाबले के सवाल पर येचुरी का जवाब

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
माकपा की पार्टी कांग्रेस में येचुरी को अगले 3 साल के लिये पार्टी का दोबारा महासचिव चुना गया है.
i
माकपा की पार्टी कांग्रेस में येचुरी को अगले 3 साल के लिये पार्टी का दोबारा महासचिव चुना गया है.
(फोटो: PTI)

advertisement

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि आम चुनाव में कांग्रेस मुख्य खिलाड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हर राज्य की जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों को आपसी साझेदारी बनानी होगी.

बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मुकाबले के सवाल पर येचुरी ने कहा:

हमारे देश का विविधता का गुण राजनीति में भी दिखता है. अब उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी साथ आ गये हैं, लेकिन इससे वामदलों और कांग्रेस के राजनीतिक हित प्रभावित नहीं होंगे. यही स्थिति बिहार के अररिया उपचुनाव में भी हुई. कई राज्यों में कांग्रेस मुख्य खिलाड़ी नहीं है, इसलिये भारत में लगभग हर राजनीतिक गठजोड़ चुनाव के बाद आकार ले पाता है. अलग-अलग दलों के बीच बड़े पैमाने पर आपसी समझ कायम हो पाना मुमकिन नहीं है. इसलिये हालात के मद्देनजर स्थानीय आधार पर आपसी समझ कायम करते हुये राजनीतिक गठजोड़ करने पड़ेंगे. राजनेताओं को भी इस वास्तविकता को समझना होगा.
सीताराम येचुरी

बता दें, हाल ही में सीपीएम की पार्टी कांग्रेस में येचुरी को अगले 3 साल के लिये पार्टी का दोबारा महासचिव चुना गया. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों के शीर्ष नेताओं ने येचुरी को महासचिव बनाये जाने पर बधाई दी. बधाई देने वाले नेताओं को धन्यवाद करते हुये येचुरी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं को उम्मीद है कि हम-सब मिलकर काम करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीति

अगले आम चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीति के सवाल पर येचुरी ने कहा, ‘‘यह उस समय की जमीनी हकीकत पर निर्भर करेगा, पार्टी की केन्द्रीय समिति उस समय ही कोई फैसला करेगी. लेकिन किसी मोर्चे के गठन या कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल न पहले था और न ही अब होगा.''

उन्होंने साफ किया, ‘‘इस तरह के तमाम मोर्चों का हमारा पुराना अनुभव रहा है, लेकिन इन्हें समर्थन देने का हमारा फैसला हमेशा इनकी नीतियों पर आधारित रहा है.”

5 दिन तक चली पार्टी कांग्रेस में उभरी भविष्य की कार्ययोजना के सवाल पर येचुरी ने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लक्ष्य के साथ सीपीएम एकजुट होकर काम करेगी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT