मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, विदेश में बता रहे हैं अपनी नाकामी 

स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, विदेश में बता रहे हैं अपनी नाकामी 

स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पीड़ा बता रहे हैं. 

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
i
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
(फोटो: Facebook)

advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में दिए स्पीच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा है. स्मृति ने कहा है कि राहुल गांधी ने खुद ये माना है कि 2012 में कांग्रेस में अहंकार आ गया था. राहुल ये बात कहकर खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल उठा रहे हैं.

स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी अंतराष्ट्रीय मंच पर अपनी पीड़ा बता रहे हैं. भारत में लोगों के साथ तो वो बात कर नहीं सकते, इसलिए विदेशी प्लेटफॉर्म पर जाकर ऐसी बातें कर रहे हैं. 

राहुल ने माना पार्टी में आ गया था अहंकार

बता दें कि राहुल ने कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के सवाल पर कहा कि साल 2012 में कांग्रेस से गलतियां हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से बात करना बंद कर दिया था. हममें अहंकार आ गया था.

वहीं स्मृति ने राहुल के वंशवाद पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार करते हुए कहा कि वो खुद एक विफल वंशवादी हैं. दरअसल राहुल ने वंशवाद पर कहा था कि हमारा देश परिवारवाद से ही चलता है. अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.

स्मृति ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उदाहरण देते हुए कहा कि ये वो लोग, संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं. राहुल गांधी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का हाल बयां कर रहे हैं, लेकिन वह भूल गए कि वोटर तो भारतीय ही हैं.

राहुल ने की मोदी सरकार की आलोचना

राहुल गांधी ने अपने कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार और बीजेपी जमकर आलोचना की. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी से लेकर कश्मीर में अशांति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी का पीएम पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश की निंदा कितना उचित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Sep 2017,12:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT