advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में दिए स्पीच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा है. स्मृति ने कहा है कि राहुल गांधी ने खुद ये माना है कि 2012 में कांग्रेस में अहंकार आ गया था. राहुल ये बात कहकर खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल उठा रहे हैं.
बता दें कि राहुल ने कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के सवाल पर कहा कि साल 2012 में कांग्रेस से गलतियां हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से बात करना बंद कर दिया था. हममें अहंकार आ गया था.
वहीं स्मृति ने राहुल के वंशवाद पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार करते हुए कहा कि वो खुद एक विफल वंशवादी हैं. दरअसल राहुल ने वंशवाद पर कहा था कि हमारा देश परिवारवाद से ही चलता है. अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.
स्मृति ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उदाहरण देते हुए कहा कि ये वो लोग, संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं. राहुल गांधी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का हाल बयां कर रहे हैं, लेकिन वह भूल गए कि वोटर तो भारतीय ही हैं.
राहुल गांधी ने अपने कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार और बीजेपी जमकर आलोचना की. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी से लेकर कश्मीर में अशांति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी का पीएम पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश की निंदा कितना उचित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Sep 2017,12:46 PM IST