advertisement
महाराष्ट्र में बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसलने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बेशर्म कोशिश की.सोनिया ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर काम किया. लकिन अहंकार और अति आत्मविश्वास की वजह से बीजेपी का गठजोड़ नाकाम रहा. आखिरकार इस मामले में मोदी-शाह की सरकार का बुरी तरह पर्दाफाश हुआ.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर भी केंद्र की नीतियों का विरोध किया, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत के नेताओं को जाने नहीं दिया गया लेकिन यूरोप के कुछ सांसदों को वहां का दौरा कराया गया. यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बेशर्म हरकत थी.
सोनिया ने वॉट्सऐप जासूसी कांड के मामले पर सरकार को घेरा और कहा कि मोदी-शाह की सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों को छीन रही है. संसद में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर से जुड़े विवाद पर सोनिया ने कहा कि इस बारे में पार्टी का नजरिया पहले ही रखा जा चुका है. पार्टी के नेता इस बारे में सब कुछ बता चुके हैं. उन्हें इस पर अब और कुछ नहीं कहना है.
सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए कहा था कि जो लोग कांग्रेस के डूब जाने की बात कर रहे थे, वे बुरी तरह गलत साबित हुए हैं. इन नतीजों ने पार्टी का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब कांग्रेस के खिलाफ हर हथकंडा अपनाएगी लेकिन इसके खिलाफ मजबूती से लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह कायदे-कानून को ताक पर रख क काम कर रही है. अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ वह बदले की भावना से काम कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Nov 2019,11:08 AM IST