advertisement
संसद के मॉनसू सेशन में सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की जो तस्वीर दिखी थी अब उसे आगे बढ़ाते हुए आज फिर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई है. सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को एकजुट करने और मोदी सरकार के खिलाफ साझा रणनीति बनाने को लेकर आज शाम को सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.
ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. सोनिया के अलावा राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं.
बता दें कि अभी हाल ही में संसद के मॉनसून सेशन के दौरान विपक्षी पार्टियों ने पैगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना महामारी जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरा था. जिसके बाद संसद का मानसून सत्र, समापन के निर्धारित समय से दो दिन पहले ही, बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
आज होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर भारत के रुख पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही विपक्षी पार्टियों के आगे की तालमेल और सरकार के खिलाफ लामबंद होने को लेकर भी कोई प्लान बन सकता है.
इससे पहले 11 अगस्त को राज्यसभा ( Rajyasabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में बुधवार को 14 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined